सरकारी आदेश के बाद 1700 से अधिक युवाओं को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में 18 से 44 साल के लाभार्थी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुचं रहे हैं। इस बीच सीएमओ द्वारा मई के पहले सप्ताह में वैकसीन पहली डोज लगवाने वाले युवाओं की दूसरी डोज लगवाने के आदेश जारी किए तो युवाओं की खुशी की ठिकाना नही रहा। यही कारण रहा कि शनिवार को तमाम केंद्रों पर 1729 युवाओं ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली।

अचानक बढ़ा आंकडा

शनिवार को वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा बढ़ गया। दिनभर में कुल 12147 ने वैक्सीन लगवाई। दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 1729 रही। 10418 ने पहली डोज लगवाई है। अब तक जिले में 559144 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। वैक्सीनेशन लगवाने वालों को शनिवार को मौसम का भी खूब साथ मिला। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और रह रहकर बारिश होती रही। ठंडी हवाओं के बीच वैक्सीनेशन सेंटर्स पर युवाओं ने अपनी बारी का इंतजार किया।

39 नए पाजिटिव ने दी दस्तक

शनिवार को 39 नए कोरोना पाजिटिव ने दस्तक दी है। 10682 लोगों की सैंपल की जांच किए जाने के बाद यह संक्रमित सामने आए हैं। बता दें कि पिछले चार दिन से संक्रमितों का आंकड़ा 40 से 50 के बीच चल रहा था और शनिवार को इस संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। चौबीस घंटे में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। कुल 83 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से 9 अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। नोडल कोविड डॉ। ऋषि सहाय ने बताया कि जांच की संख्या में कमी नही आने दी जाएगी। अधिक से अधिक संक्रमितों की जांच की जा रही है।

पूर्व एमबीबीएस छात्र का निधन

शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज के 49वें बैच के पास आउट छात्र अमरेश प्रताप सिंह की कोरोना से मौत हो गई। वर्तमान में वह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे थे। कोरोना ड्यूटी के दौरान वह कोविड पाजिटिव हुए और सीरियस हो गए। लंग्स में अधिक संक्रमण होने पर उन्हे एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया वहां उनकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive