ऐसे तो मरम्मत होने में लग जाएंगे महीनों: कमिश्नर
प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने पीपे के पुल पर बिजली की व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिए। उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल बदले जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि पीपे के पुल के पास जेसीबी मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा जहां पर भी गड्ढ़ा हो जाता है, उसको निरंतर लेवलिंग करते रहे तथा पानी की छिड़काव आदि की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को फाफामऊ पुल पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदले जाने के लिए कहा है। एक माह का दिया गया समय
बता दे फाफामऊ पुल की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को एक माह का समय दिया गया है। ऐसे में लखनऊ जाने वाले वाहनों को सहसों से बाईपास कर भेजा जा रहा है। जिससे दूरी 40 किमी तक बढ़ गई है। साथ ही हल्के वाहनों को पांटून पुल से गुजारा जा रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाए लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लेट लतीफी स आम जनता के लिए मुसीबत पैदा हो रही है।