अगले दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष और मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एआर सिद्दिकी ने बताया कि अभी सूरज के तेवर और तीखे होंगे। 24 घंटे में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। यानी शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। तापमान बढऩे और आर्द्रता बढऩे के कारण लोगों को गर्मी से बेचैनी महसूस होगी। बताया जा रहा है कि आर्द्रता 50 फीसद के आस-पास रहेगी। इसलिए लोग कोशिश करें अगर कोई जरूरी काम हो। तभी घरों व ऑफिस से बाहर निकले। इसी भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग जगह-जगह चौराहों पर लगे जूस व बेल का शरबत पी रहे है।
15 और 16 मई को आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम ने पूर्वानुमान जताया है कि दो दिन सूरज के तीखे तेवर के बाद सोमवार से मौसम में बदलाव आएगा। सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे लोगों को तेज धूप और लू से राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान में भी 5.2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। आर्द्रता अभी 50 फीसद तक दर्ज की जा रही है। तेज और गर्म हवाएं चलने की वजह से लोगों को लू के थपेड़े लग रहे है। इससे बचने के लिए जो लोग बाइक पर हेलमेट लगाना पसंद नहीं करते थे। अब वह इस लू वाली थपेड़ से बचने के लिए हेलमेट लगाकर चल रहे है।