संगम में डुबकी लगाना है रिस्की, डूबने से प्रतियोगी छात्र की मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक दुबे सिविल लाइंस एरिया के सूरजकुंड रेलवे कॉलोनी में परिवार संग रहते हैं। उनका बड़ा बेटा यहां रेलवे में नौकरी करता है। छोटा बेटा अमरीश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया करता था। शनिवार भोर अमरीश दोस्त शुभम ङ्क्षसह के साथ संगम स्नान के लिए घाट पर पहुंचा। संगम नोज पर दोनों स्नान करने लगे। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि शुभम स्नान कर बाहर आ गया। कपड़े चेंज करने के बाद शुभम घाट पर बैठकर अमरीश के आने का इंतजार करने लगा। अचानक उसी नजर दोस्त अमरीश पर पड़ी तो वह डूब रहा था। यह देखते ही वह शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर नाविक व घाट पर रहे गोताखोर दौड़ पड़े। सभी उसकी जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। करीब चार घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन बाद निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। अमरीश के घरवालों को खबर दी गई तो बिलखते हुए परिवार के लोग घाट पर पहुंचे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस की मौत से शॉक्ड शुभम देखते ही देखते बेहोश गया। किसी तरह पुलिस के जवान उसे पानी का छीटा मारकर होश में लाए।
संगम नोज पर डूबे छात्र की मौत हो गई है। साथ में उसका दोस्त भी था। मगर वह स्नान बाद जल्दी ही बाहर आ गया था। यह बात पूछताछ में सामने आई। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
वीरेंद्र कुमार मिश्र
प्रभारी निरीक्षक दारागंज
शिवकुटी एरिया स्थित सीता राम घाट पर शनिवार शाम को गंगा स्नान करते समय बालक डूब गया। सूचना पर थाना प्रभारी मनीष तिवारी फोर्स व गोताखोर के साथ घाट पर पहुंचे। पूछताछ में मालूम चला कि डूबने वाले का नाम अजय कुमार (12) है। वह शिवकुटी मोहल्ला निवासी होरी लाल का बेटा है। पुलिस द्वारा खबर उसके परिवार को दी गई। जानकारी हुई तो पहुंचे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। शाम करीब सात बजे तक उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।