3 दिसंबर तक माक्र्स अपलोड करना अनिवार्य
प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड ने पिछले दिनों आदेश जारी करके 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवम्बर से कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद स्कूलों की ओर से अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद बोर्ड ने इन परीक्षाओं के माक्र्स को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश भी जारी कर दिया। बोर्ड की ओर से सभी रेगूलर स्टूडेंट्स के अर्धवार्षिक की प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षा के माक्र्स को बोर्ड की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर 3 दिसंबर तक स्कूल लॉग इन करके अपलोड करना सुनिश्चित करें।
डीआईओएस पर तय होगी जिम्मेदारी
बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक को बोर्ड पर जमा होने की मानिटरिंग सभी जिलों के डीआईओएस करें। किसी भी स्कूल की ओर से निर्धारित तिथि तक माक्र्स अपलोड नहीं किए गए तो इसके लिए सीधे तौर पर डीआईओएस उत्तरदायी होंगे। गौरतलब है कि सत्र 2021 में कोरोना महामारी के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। जिसके बाद बोर्ड की ओर से सभी रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया। स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के दौरान बनाए गए नियम में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के माक्र्स भी जोडऩे का प्लान था। लेकिन बड़ी संख्या में स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के अर्धवार्षिक परीक्षा के माक्र्स ही बोर्ड को अपलोड नहीं किए थे। जिससे बोर्ड को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। जिसके बाद बोर्ड ने अर्धवार्षिक परीक्षा के माक्र्स अपलोड करने के निर्देश जारी किए है।
हाफ इयरली एग्जाम की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन नवम्बर के द्वितीय सप्ताह में
अद्र्र्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन नवम्बर के तीसरे सप्ताह में
अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक सभी स्कूलों को अद्र्धवार्षिक परीक्षा के माक्र्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। डीआईओएस इसकी मानिटरिंग करेंगे। सुनिश्चित कराएंगे कि प्रत्येक स्कूल के प्रत्येक छात्र का नंबर वेबसाइट पर अपलोड हो गया है।
दिव्यकांत शुक्ला सचिव, यूपी बोर्ड