लॉज में निगरानी रजिस्टर होना अनिवार्य
प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस ने जो प्रोफॉर्मा तैयार किया है उसके मुताबिक छात्रों की फोटो, उनका पूरा पता परिवार के कम से कम दो सदस्यों के मोबाइल नंबर भी अंकित करना होगा। ताकि विशेष परिस्थितियों में छात्रों की बाबत पूरी डिटेल रजिस्टर से हासिल की जा सके। छात्र को भी इस रजिस्टर का लाभ मिलेगा। अचानक किसी छात्र के बीमार पडऩे की दशा में लॉज के संचालक उन नंबरों पर सूचना उनके परिजनों को दे सकेंगे। साथ ही जरूरत पडऩे पर पुलिस भी उस रजिस्टर से छात्रों की डिटेल ले सकेगी। जिस लॉज में यह रजिस्टर नहीं होगा, पुलिस उसके संचालक पर भी कार्रवाई कर सकती है।
छात्रों को भी मिलेगा लाभ
शहर के छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, गोङ्क्षवदपुर, अल्लापुर, जार्जटाउन, दारागंज, मम्फोर्डगंज, तेलियरगंज रसूलाबाद समेत कई क्षेत्रों में कई लॉज हैं। पुलिस का मानना है कि इस सभी लॉज में काफी संख्या में छात्र रहते हैं। जिनकी डिटेल लॉज संचालकों के पास नहीं होती। सिर्फ किराया वसूलने से मतलब रखने वाले इन लॉज संचालकों के पास छात्रों के परिवार का कोई नंबर या छात्र की फोटो तक नहीं होती। ऐसी स्थिति में वक्त पडऩे पर छात्रों के बारे में खुद लॉज के संचालक भी बता पाने में असमर्थ होते हैं। यह सब देखते हुए पुलिस अब ऐसे सभी प्राइवेट लॉज को ट्रेस करके निगरानी रजिस्टर रखवाएगी। रखे गए रजिस्टर में छात्रों का पूरा विवरण संचालक को दर्ज करना होगा। उसकी आईडी और किस कॉलेज और क्लास में है यह बात भी रजिस्टर पर अंकित करना होगा। पुलिस के अफसरों का कहना है कि व्यवस्था लागू होने के बाद इसका फायदा खुद छात्रों को भी मिलेगा। लॉज संचालक वक्त पडऩे पर छात्र के परिवार को नंबर के जरिए किसी भी स्थिति में सूचना दे सकते हैं। इस रजिस्टर को निरीक्षण के दौरान थाना या चौकी पुलिस चेक भी करेगी। कुछ दिन पूर्व हुए बवाल के बाद पुलिस इस रजिस्टर को लॉज में रखवाने का प्लान बना चुकी है। खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉज संचालकों को इसके लिए लेटर भेजा जाएगा। जरूरत पडऩे पर पुलिस भी रजिस्टर में अंकित मोबाइल नंबरों से छात्रों के परिवार के लोगों से संपर्क कर सकेगी। निगरानी रजिस्टर में बाकायदे छात्र के कॉलेज की आईडी, आधार या वोटर कार्ड की फोटो कॉपी भी लगाना होगा
निगरानी रजिस्टर लॉज में रखने का आदेश जल्द ही संचालकों के लिए जारी किया जाएगा। हर लॉज के संचालक को इस पर अमल करना होगा। इस रजिस्टर का बाकायदे समय-समय पर निरीक्षण भी कराया जाएगा। इसका फायदा लॉज में रहने वाले छात्रों को भी मिलेगा।
अजय कुमार
एसएसपी प्रयागराज