प्रयागराज में 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है पारा क्या अब भी स्कूल 12 बजे तक खुलने चाहिए? इस बाबत दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने ट्विटर पर लोगों से मांगी राय आए अलग-अलग रूझानजैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है तापमान भी बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. पारा इन दिनों 46 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है. इस भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों की समस्या भी बढ़ा दी है. स्कूल 12 बजे तक खुल रहे हैं. इस बाबत दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की ओर से सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर एक सर्वे कराया गया. जहां पूछा गया कि प्रयागराज में पारा 46 पार हो चुका है क्या अब भी स्कूल 12 बजे तक खुलने चाहिए? 57 परसेंट लोगों का जवाब आया नही. वहीं कुछ लोगों ने टाइमिंग चेंज करने की बात कही.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

ऑनलाइन क्लास का सबसे कम आया जवाब
अप्रैल महीना जाते-जाते गर्मी ने लोगों की अग्नि परीक्षा शुरू कर दी है। आगे आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। बीते तीन दिनों से पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया था। शनिवार को 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
ऐसे में कई अभिभावक तो बच्चों को स्कूल भेजने सभी परहेज कर रहे हैं।

ट्विीट पर मिले जवाब

रिपोर्टर ने सबसे पहले ट्विटर पर सर्वे ग्राफ पर प्रयागराज में पारा 46 पार हो चुका है, क्या अब भी स्कूल 12 बजे तक खुलने चाहिए? लिखकर ट्वीट किया। इसमें चार विकल्प दिया गया। पहला हां, दूसरा ना तीसरा ऑनलाइन क्लास और चौथा टाइमिंग चेंज होनी चाहिए।

21 परसेंट हां,
57 परसेंट ना,
10 परसेंट ऑनलाइन क्लास
12 परसेंट टाइमिंग चेंज होना चाहिए।

वहीं फेसबुक, फेसबुक ग्रुप और तमाम सोशल प्लेटफार्म पर ऐसे कमेंट आए। जिसमें लोगों ने दस बजे तक खुलने की बात कही।

सभी लोगों के इस ओपिनियन के बाद यह तो साफ है। अधिकांश दस बजे तक स्कूल की टाइमिंग चाहते हैं।

Posted By: Inextlive