भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घरों में रहना मुश्किल
प्रयागराज (ब्यूरो)। इन दिनों गर्मी के चलते हर फीडर पर लोड बढ़ गया है। जिसके चलते बीते पंद्रह दिनों से करेली, करेलाबाग, जीटीबी नगर करेली मोहल्ला, ईश्वर शरण चौकी क्षेत्र, राजापुर मोहल्ला, गोविंदपुर, दारागंज कच्ची सड़क, जॉनसनगंज, रामबाग समेत अनय मोहल्ले में बिजली कटौती जारी है। इन क्षेत्रों के हर दिन केबल की तार टूटने व ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी शिकायत प्राप्त होती रहती है। माना जा रहा है कि ट्रांसफार्मर पर लोड बढऩे के चलते हीट हो जा रहा है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर फौरन जल जा रहा है। ट्रांसफार्मर को सही करने में विद्युत कर्मचारियों को घंटों समय लग जा रहा है। यह ही नहीं केबल का तार तक जलकर टूट जाने पर ठीक फाल्ट ढूंढ ठीक करने में समय लग रहा है। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ता बताते हंै कि लाइट चले जाने पर अफसर से लेकर कर्मचारी तक फोन नहीं उठाते है।
मेंटेनेंस का भी चल रहा कार्य
बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस अप्रैल माह में भी कई उपकेंद्र संबंधित क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। जिसके चलते दोपहर में कटौती की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस बार गर्मी में कम समस्या आए। इस पर अफसरों ने सटीक प्लान तैयारी नहीं किया। नियम है कि गर्मी शुरू होने से पहले मेंटेनेंस कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
विनोद गंगवार मुख्य अभियंता प्रयागराज