लीव एनकैशमेंट चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस आदि मुद्दों के समाधान का मिला आश्वासन


प्रयागराज ब्यूरो । डिविजनल नान पेमेंट की मीटिंग एनसीआरएमयू के साथ गुरुवार को हुई। मिटिंग में एनसीआरएमयू की तरफ से कर्मचारियों के नान पेमेंट से संबंधित कुल 59 मुद्दे उठाए गए। अध्यक्षता सहायक कार्मिक अधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने किया। सहायक मंडल वित्त प्रबंधक पीके मिश्रा तथा सभी हित निरीक्षक मौजूद थे।नान पेमेंट मुद्दों का एजेंडा सौंपा
मिटिंग में कर्मचारियों के बहुत दिनों से लंबित भत्तों टीए, एनडीए, कंटिजेंट, एनएच, लीव एनकैशमेंट, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस आदि का समाधान कराया गया। आश्वासन मिला कि इसी माह में और कुछ अगले माह के वेतन के साथ लगा दिए जाएंगे। इसी के साथ नान पेमेंट से संबंधित अन्य मुद्दों का एजेंडा भी दिया गया जिसका निस्तारण करा कर अगले माह की होने वाली नान पेमेंट की मीटिंग में बताया जाएगा। आज की मिटिंग बड़े सौहार्द वातावरण में लेकिन गरमा गरम हुई और कर्मचारियों के नॉनपेमेंट से संबंधित विभिन्न प्रकार के मुद्दों को काफी जोरदार ढंग से उठाया गया। अंत में संगठन को आश्वासन दिया गया कि जिसका भी भत्तों का भुगतान मार्च 2023 में फंड की कमी की वजह से नहीं हो पाया था, वे सभी इस माह के वेतन के साथ लगा दिया जाएगा। नागेंद्र बहादुर सिंह, आशीष कुमार, विक्रम सिंह, एके सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, रामसेवक, सत्यजीत यादव, महेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमित, अजवानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive