पार्षदों ने कहा कि नाला सफाई में लापरवाही व अनियमितता बरत रहे जिम्मेदार- सबहेड दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट नाला सफाई की बदतर स्थिति को लगातार कर रहा उजागरमानसून आने में कुछ ही दिन शेष रह गया है इसलिए काम में लाया जाए तेजी

प्रयागराज (ब्यूरो)।सदन की पहली बैठक में कार्यकारिणी समिति का चुनाव होने के बाद नाला सफाई को लेकर पार्षदों का मिजाज गर्म हो गया। नाला सफाई के कार्यों में अनियमितता और मनमानी जैसे गंभीर आरोप अफसरों पर लगाए गए। बारिश पूर्व नाला सफाई के कार्यों को लेकर खफा पार्षदों ने कहा कि अब तक आधा यानी 50 फीसदी भी नाला की सफाई नहीं हो पाई है। नगर निगम के अफसरों की इस लापरवाही का खामियाजा बारिश में आम पब्लिक को भुगतना पड़ेगा। बारिश में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। पार्षदों ने महापौर सदन में कहा कि 'दैनिक जागरण आईनेक्स्टÓ नाला सफाई की बदतर कंडीशन का लगातर आईना दिखा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे।

नाराज पार्षद लाए गए गंभीर आरोप
सन्निकट मानसून को देखते हुए शहर के वार्डों में जल भराव को लेकर खुद पार्षद भी काफी परेशान हैं। सदन में पार्षदों ने कहा कि नाला सफाई के कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। नाला की कंडीशन बताने के लिए किए जाने वाले फोन को भी अधिकारी रिसीव नहीं कर रहे हैं। जबकि नगर निगम के अधिकारी पार्षदों का मोबाइल रिसीव नहीं करेंगे तो आम पब्लिक का फोन वह क्या उठाते होंगे? सदन में पार्षद आकाश सोनकर व भोला तिवारी सहित अन्य कहा कि अभी तक नाला सफाई का समुचित कार्य हो जाना चाहिए था। मगर ऐसा नहीं हो सका जबकि मानसून आने में बस चंद दिन ही शेष रह गए हैं। एक भी बारिश हो गई तो नाला सफाई का काम कर पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी स्थिति में शहर के वार्डों में बारिश के पानी का भरना तय है। इस जल भराव से शहर की आम पब्लिक को समस्याओं का सामना करना पड़ेेगा। सदन में पार्षदों के जरिए बगैर काम किए कंपनी को भुगतान के आरोप भी लगाए गए हैं। नाला सफाई की खराब कंडीशन को लेकर नाराज पार्षदों ने कहा कि जिम्मेदार व संस्थाएं मिलकर नाला सफाई के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है।

नगर निगम का 92 और जलकल का छह करोड़ बढ़ेगा बजट
पिछले वित्तीय वर्ष में 824 करोड़ का था बजट
92 करोड़ रुपये का बजट इस वर्ष अधिक है
नगर निगम का बजट चालू वित्तीय वर्ष में 916 करोड़ रुपये का होगा। पिछले वित्तीय वर्ष से 92 करोड़ रुपये अधिक बजट पेश किया जाएगा। वहीं जलकल का भी बजट लगभग सात से आठ करोड़ रुपये अधिक होगा। पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम का बजट 824 करोड़ रुपये पेश किया गया था। इसी वर्ष नगर निगम की ओर से 50 करोड़ रुपये का म्यूनिसिपल बांड भी जारी किया जाएगा। नगर निगम नगर निगम सदन की अगली बैठक जब होगी उसी बैठक में विकास कार्यों के साथ चालू वित्तीय वर्ष का बजट को पेश किया जाएगा। बजट पेश करने की तैयारी नगर निगम और जलकल विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है।
मंगलवार को कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ उसके बाद 23 जून के पहले सदन की बैठक कराने को लेकर चर्चा तेज हो गई।
नगर निगम के एकच् उच्च अधिकारी ने बताया कि शहरी सीमा का विस्तार होने से शहर में वार्डों की संख्या 100 हो गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, सफाई आदि को इंतजाम भी किया जाएगा। इन्हीं तमाम ङ्क्षबदुओं को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष से 92 करोड़ रुपये का बजट बढ़ाया जाएगा नगर निगम की चालू वित्तीय वर्ष में ग्रांट भी राज्य सरकार से बढ़ जाएगी।

Posted By: Inextlive