ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित जवानों को इमरजेंसी में मिलेगी तत्काल राहत

वार्ड के लिए पुलिस लाइंस में आईजी ने कई स्थानों का किया निरीक्षण, जल्द फाइनल होगी बिल्डिंग

कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की सुरक्षा को लेकर अफसरों ने कवायद शुरू कर दी है। पुलिस लाइंस में जवानों के लिए 20 बेड के वैकल्पिक आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर यहां पुलिस के जवानों को एडमिट किया जाएगा। इमरजेंसी के लिए यहां मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी रहेगी। व्यवस्था को जल्द ही अमल में लाने के लिए आईजी केपी सिंह, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, सीओ पुलिस लाइन आस्था जायसवाल समेत अन्य अफसर पुलिस लाइंस पहुंचे। अधिकारियों द्वारा यहां जगह चिन्हित करने के लिए कई बिल्डिंग का निरीक्षक किया गया। इसके बाद अफसरों ने इस मुद्दे को लेकर बैठक की।

फिलहाल 20 बेड का होगा वार्ड

अफसरों ने मीटिंग में तय किया है कि शुरुआती दौर में बगैर देर किए 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जायेगा। इस वार्ड में पुलिस हॉस्पिटल के डाक्टर, नर्स सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी। पब्लिक की सुरक्षा में कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस के जवान खतरे के बीच ड्यूटी दे रहे हैं। अब तक दर्जनों पुलिस कर्मी कोरोना की जद में आ चुके हैं। जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। जिले में बढ़ते कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। हॉस्पिटल के हालात भी अच्छे नहीं हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी जवानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। इसी गंभीरता का परिणाम है कि संक्रमित जवानों के लिए पुलिस लाइंस में आईसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद शुरू की गई।

ऑक्सीजन के इंतजार पर मंथन

पुलिस लाइंस में बनाए जाने वाले आइसोलेशन वार्ड में तैनात मेडिकल स्टॉफ मरीजों की देखभाल भी करेंगे। इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का भी इंतजाम इस वार्ड में होगा। हालांकि अभी ऑक्सीजन के इंतजाम की बात केवल मीटिंग के प्लान में ही है। ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजाम कहां से और कैसे किए जाने हैं? इस बात को लेकर अधिकारी गहन मंथन में जुट गए हैं।

पुलिस पब्लिक की सुरक्षा में महामारी के बीच काम कर रही है। पुलिस लाइंस में चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध हैं। मेडिकल स्टॉफ भी वहां पर हैं। ऐसे में जवानों की सुरक्षा व इमरजेंसी के लिए एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाना आवश्यक है। इसे लेकर बैठक हुई हैं। बनाई गई रणनीति पर जल्द ही काम शुरू होगा।

कवीन्द्र प्रताप सिंह

आईजी प्रयागराज रेंज

Posted By: Inextlive