अलकनंदा अपार्टमेंट में रजिस्ट्री का रास्ता साफ
प्रयागराज ब्यूरो । : गोविंदपुर में बनाए गए अलकनंदा अपार्टमेंट में फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। खुद प्रयागराज विकास प्राधिकरण अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए नोटिस भेज रहा है। लोगों को भेजी जा रही नोटिस में साफ लिखा है कि वह निर्धारित रकम जमा करके रजिस्ट्री कराएं। इसके बाद वह अपने फ्लैट में कब्जा प्राप्त करें। जिन लोगों तक यह नोटिस पहुंची उनके चेहरे पर मुस्कान थिरकने लगी हैं। रजिस्ट्री व कब्जा नहीं मिलने से आवंटियों के द्वारा कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही थी। तमाम लोग मामले को लेकर रेरा तक पहुंच गए थे। कई साल तक इस तरह वह अपने हक और अधिकारी की लड़ाई लड़ते रहे। मगर, अब जब उन्हें रजिस्ट्री ऑफर का कागज मिला तो मानों उनके मुरझाए सपनों को संजीवनी मिल गई हो।वर्षों से हक की लड़ रहे थे जंग
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 2013 में अलकनंदा अपार्टमेंट की रूपरेखा बनाई गई थी। बताते हैं कि वर्ष 2014 में निर्माण के लिए कंपनी मेसर्स एवरग्रीन इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ। कुल 14 फ्लोर के इस अपार्टमेंट का निर्माण शुरू हुआ। इस अपार्टमेंट कुल 140 फ्लैट बनाए गए हैं। बताते हैं कि करीब 130 फ्लैट का आवंटन उसी वक्त पीडीए के द्वारा कर दिया गया था। इसमें फ्लैट लेने के इच्छुक तमाम लोग लाखों रुपये जमा करके आवंटन करा लिए थे। मगर, पैसा होने होने के बावजूद पीडीए लोगों को रजिस्ट्री नहीं कर रहा था, न ही फ्लैट में कब्जा दे रहा था। लोग बताते हैं कि इसके लिए विभाग का वह काफी चक्कर काटकर थक गए। फिर भी उनकी आवाज नहीं सुनी गई। यह सब देखते हुए कुछ आवंटी रेरा जा पहुंचे। रेरा में केस फाइल हुआ तो विभाग विभागीय अफसरों की मुसीबतें बढऩे लगी। एक के बाद एक कई डेट पर सुनवाई हुई। हर डेट पर लोग कानूनी जंग लडऩे के लिए पहुंचते रहे। आखिरकार वर्षों की उनकी मेहनत रंग लाग लाई। अब पीडीए के द्वारा लोगों को अपार्टमेंट फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए नोटिस भेजी जा रही है। आवंटी कमलेश तिवारी को मिली उस नोटिस में साफ लिखा गया है कि वह पैसा जमा करके प्रक्रिया पूर्ण करते हुए रजिस्ट्री कराएं। इसके साथ ही वह फ्लैट में कब्जा हासिल करें। इसी तरह दर्जनों लोगों को रजिस्ट्री नोटिस पीडीए भेज चुका है। शेष और लोगों को अभी भेजी जाएगी।