चार करोड़ की लागत से निर्मित है परियोजना सीपेज टंकी व लीकेज पाइप ने खोली पोल मंडलायुक्त ने करोड़ों की लागत से निर्मित ग्राम पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सीपेज टंकी व पाइप लीकेज को लेकर सम्बंधित अफसरों को जमकर फटकार लगाई. मंडलायुक्त ने परियोजना निर्माण के कई कार्यो की गुणवत्ता देखी. उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों से निर्माण का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इससे अफसरों सहित ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.


प्रयागराज (ब्यूरो)।मेजा के उपड़ौरा ग्राम पंचायत में बीते वर्ष 2018-19 में चार करोड़ पैंतालीस लाख की लागत से नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम पेयजल योजना का निर्माण कराया गया था। इसमें एक पानी टंकी,
तीन नलकूप व तीन मोटर स्थापित किए गए। इस योजना से उक्त गांव के तकरीबन बीस हजार की आबादी को जलापूर्ति भी की जा रही है। वहीं रविवार को जिले के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने परियोजना का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने परियोजना निर्माण की गुणवत्ता देखी। खराब गुणवत्ता पर मंडलायुक्त ने परियोजना के जेई लोकेश यादव, ऐई श्याम कुमार सहित ठेकेदार पंकज मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। परियोजना निर्माण में दिखी गड़बड़ी से नाराज मंडलायुक्त ने पाइप लाइन को खुदवाकर देखा। उन्होंने मानक के अनुरूप निर्माण न होने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों से निर्माण से सम्बंधित ब्यौरा मांगा है। उधर ग्राम प्रधान ने शिकायत करते हुए कहा कि बीते तीन माह पूर्व शिकायत के बाद अफसरों व ठेकेदार ने तीस दिवस में परियोजना के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने का लिखित आश्वासन दिया था। लेकिन निर्माण पूर्ण नहीं कराया जा सका। वहीं मंडलायुक्त के निरीक्षण से सम्बंधित अफसरों सहित ठेकेदारों में हड़कंप मचा रहा.इस मौके पर मेजा एसडीएम विनोद पाण्डेय, तहसीलदार गजराज यादव,सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Posted By: Inextlive