तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का समापन, आखिरी दिन कजरी की धूम

कजरी आयो सावन अति मन भावन की भावपूर्ण प्रस्तुति की

prayagraj@inext.co.in

सोहबतियाबाग में बुनियाद फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर शरमन एरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को समापन हो गया। तीसरे दिन की शुरुआत गुरु पूíणमा पूजन के साथ समापन हुआ। इस दौरान गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम में कलाकारों ने मोहक प्रस्तुतियां दी। विशेष रूप में सावन की शुरुआत को देखते हुए कजरी की प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ गायिका मीरा तिवारी, कंचन मणिरत्नम की टीम द्वारा कजरी आयो सावन अति मन भावन की भावपूर्ण प्रस्तुति की।

लुक छुप न जाओ जी

समारोह के समापन के अवसर पर गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां की। प्रिया तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा लुक छुप न जाओ जी, पधारो नी मारे देश, 52 गज का लहंगा आदि लोक गीतों ने नृत्य की प्रस्तुति की। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान हर प्रस्तुति पर दर्शक तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक श्रीगणेश श्रीवास्तव,बीना श्रीवास्तव, रुचि गुप्ता,असगर अली, अमर नाथ श्रीवास्तव, अंकित सिंह यादव, नितेश पाल, शिवांगी सिंह, खुशी सिंह, शिवानी सिंह, आंशिक सिंह, अद्गिका श्रीवास्तवा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive