यूपीपीएससी में 22 से शुरू होंगे इंटरव्यू
प्रयागराज (ब्यूरो)। आयोग ने सहायक आचार्य पैथालाजी पद के अभ्यर्थियों को लिए 22, 23, 25 व 26 नवंबर को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। वहीं, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अंतर्गत सहायक भू-वैज्ञानिक, उत्तर प्रदेश सचिवालय विधायी सेवा विभाग में विधीक्षण अधिकारी व उत्तर प्रदेश आयुष यूनानी विभाग के अंतर्गत रीडर, तशरीह के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 नवंबर को लिया जाएगा। साक्षात्कार से जुड़ा समस्त ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन पत्र अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। उसे भरकर वांछित शैक्षिक दस्तावेजों के साथ तय तारीख पर आयोग आने का निर्देश दिया गया है। विभागीय पदोन्नति परीक्षा आठ दिसंबर से, शेडयूल जारी
प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की विभागीय परीक्षाएं-2019 का कार्यक्रम जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग आठ से 18 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें अलग-अलग विभागों के लगभग 1800 अधिकारी हिस्सा लेंगे। आयोग के प्रयागराज स्थित परीक्षा भवन में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तर प्रदेश सहकारी एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग, सिंचाई विभाग, स्टाम्प तथा निबंधन, सहकारिता विभाग, गन्ना विभाग व राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी शामिल होंगे। प्रतिदिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम सत्र की सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा के संयोजक व लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि समस्त विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। हर दिन की परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।