उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी के शेष 11 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के अगले दिन शनिवार को साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी. नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र कृषि वाणिज्य भूगोल इतिहास शिक्षा शास्त्र ङ्क्षहदी समाजशास्त्र शारीरिक शिक्षा एवं संगीत गायन विषय में कुल 1325 पदों के लिए सफल घोषित 5170 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चयन बोर्ड के परीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैैं जहां से उसे डाउनलोड किया जा सकेगा. यह परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को हुई थी.


प्रयागराज (ब्‍यूराे)। चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के मुताबिक साक्षात्कार के लिए दो बैच बनाए गए हैैं। पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह सात से 11 बजे और दूसरे बैच की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को अपने मूल अभिलेखों के साथ चयन बोर्ड कार्यालय पर उपस्थित होना है। साक्षात्कार के लिए तिथिवार, विषयवार अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित है। उप सचिव ने कहा है कि परीक्षा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड कर अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प चुनकर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करके साथ में लाना होगा। साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने के संबंध में दिशा निर्देश वेबसाइट पर दिए गए हैैं। अभ्यर्थियों को फेसमास्क, हैैंडग्लब्स, सैनिटाइजर साथ में लाना होगा।

Posted By: Inextlive