अप्रैल बाद होंगे प्राचार्य पदों के इंटरव्यू
कोरोना महामारी के बढ़ते केसेस को देखते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने इंटरव्यू किया स्थगित
आयोग में चल रहे डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन पर भी लगी रोक prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बढ़ते केसेस का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है। लगातार सिटी में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए प्राचार्य पदों पर चल रहे इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से लिए गए निर्णय में पूरे अप्रैल माह तक प्राचार्य पदों पर चल रहा इंटरव्यू स्थगित रहेगा। साथ ही अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है। हालांकि मई माह में चलने वाले इंटरव्यू में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंटरव्यू की नई डेट जल्दउच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से जिन तारीखों के प्रचार्य पदों के इंटरव्यू को स्थगित किया गया है। उसकी डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से एडेड डिग्री कालेज के प्राचार्य पदों पर भर्ती संख्या 49 के अन्तर्गत विज्ञापन जारी किया गया था। 290 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के बाद 610 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया था। पांच अप्रैल को द्वितीय चरण के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12, 13 व 15 अप्रैल का इंटरव्यू पहले ही स्थिगित किया जा चुका है। जबकि सोमवार को 16, 17, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 28, 29 व 30 को होने वाले इंटरव्यू को भी स्थगित कर दिया गया। साथ ही 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23 व 24 अप्रैल को अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को भी फिलहाल के लिए रोग दिया गया है।
आयोग की सचिव डॉ। वंदना त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू रूके और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। उनके लिए नई डेट शीघ्र जारी की जाएगी। जिससे उनके डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसके लिए आयोग की वेबसाइट व पोर्टल पर डिटेल अपलोड किया जाएगा। मई के शेड्यूल में नहीं है बदलावउच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव डॉ। वंदना त्रिपाठी ने बताया कि प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के थर्ड राउंड के इंटरव्यू 26, 27, 28, 29, 30 अप्रैल, तीन, चार, पांच, छह, सात, 10, 11, 12 व 13 मई तक चलना था। ऐसे में 30 अप्रैल तक इंटरव्यू को स्थगित किया गया है। जबकि मई की डेट में होने वाले इंटरव्यू 3 मई से होंगे। इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गय है।