उच्च शिक्षा विभाग ने 12 से 15 अप्रैल तक होने वाले इंटरव्यू को किया स्थगित

15 अप्रैल को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का भी नहीं होगा काम

prayagraj@inext.co.in

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू पर भी दिखने लगा है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में एडेड डिग्री कालेजों के प्राचार्य पदों पर चल रहे इंटरव्यू व डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन को भी स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए 12, 13 व 15 अप्रैल को होने वाले इंटरव्यू को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इन डेट पर होने वाले इंटरव्यू की नई डेट बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही 15 अप्रैल को एजुकेशनल वेरीफिकेशन को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 15 अप्रैल को जिन अभ्यर्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। उन्हें अब 26 अप्रैल से तीन मई तक बुलाया गया है। आयोग की वेबसाइट पर डेट वाइज अभ्यर्थियों के वेरीफिकेशन की डिटेल अपलोड कर दी गई है।

5 अप्रैल से शुरू हुआ था इंटरव्यू

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-49 के अन्तर्गत एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य के 290 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। लिखित परीक्षा के दौरान कुल पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इसके बाद 5 अप्रैल से इंटरव्यू की प्रक्रिया के सेकेंड राउंड की शुरुआत हुई थी। साथ ही लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य भी किया जा रहा था। सेकेंड राउंड में इंटरव्यू 5, 6, 7, 8, 9ै, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22 व 23 अप्रैल तक चलना है। आयोग की सचिव डॉ। वंदना त्रिपाठी ने बताया कि जिन डेट पर इंटरव्यू स्थगित किया गया है। उनकी नई डेट शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

Posted By: Inextlive