- कोरोना संक्रमण के कारण रूकी हुई भर्ती परीक्षाएं भी पकड़ेंगी रफ्तार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन महीनों से रूकी भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्यू का यूपीपीएससी में 1 जुलाई यानी गुरुवार से आगाज हो रहा है। इसके साथ ही तीन महीनों से परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म हो गया। सीधी भर्ती के अन्तर्गत आयोग की ओर से विभिन्न पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिया जाना है। साथ ही आयोग की ओर से रुके रिजल्ट को जारी करने व प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर भी काम अब तेज हो जाएगा।

मार्च के आखिरी से ही स्थगित हो गई थी परीक्षाएं

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ने पर मार्च के आिखरी सप्ताह से ही विभिन्न भर्ती संस्थानों ने अपनी प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। साथ ही अप्रैल, मई, जून में होने वाले इंटरव्यू, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन जैसे सभी कार्य स्थगित कर दिए गए थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण में आयी कमी के बाद एक जुलाई से सभी स्थगित गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है। इसी क्रम में लोकसेवा आयोग में एक जुलाई से सीधी भर्ती के तहत आयुष विभाग के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया है। वहीं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड डिग्री के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में एक से आठ जुलाई तक दोबारा आनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया है।

Posted By: Inextlive