बंद रहा इंटरनेट, घनघनाते रहे फोन
प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शासन के निर्देश पर प्रयागराज का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया। शनिवार की आधी रात के बाद तक सूचनाओं से लबरेज रहे लोगों के सामने अचानक से सूचनाओं का अकाल पड़ गया। इससे परेशान लोग शहर के हालात को लेकर चिंतित रहे। कई बार ट्राई किया लेकिन नेट नहीं चला। इससे व्हाटसऐप समेत तमाम सोशल साइट््स बंद रहीं। यहां तक कि लोग एटीएम से पैसे का ट्रांजेक्शन भी नहीं कर सके। इसकी वजह से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंटरटेनमेंट भी हो गया बंद
माफिया की हत्या के बाद शहर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। रात में ही तरह तरह के संदेश प्रसारित होने लगे। इंटरनेट मीडिया पर किसी ने घटना की ङ्क्षनदा की तो किसी ने इसे जैसी करनी वैसी भरनी बताया। कई लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मजबूत इरादे और निर्देशों को घटना की वजह करार दिया। कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देने का भी प्रयास किया। घटनाक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे दिन इंटरनेट सेवा बाधित रखी। किसी भी तरह का संदेश नहीं प्रसारित हो सका। यहां तक कि डिस कनेक्शन भी ठप रहा। जिन लोगों ने डीटीएच कनेक्शन ले रखा था उन्हीं के यहां टीवी चल रही थी। वे पूरे दिन चैनल बदल बदल कर नए घटनाक्रम को जानने का प्रयास करते रहे। तमाम लोग घरों से भी बाहर नहीं निकले। एक दूसरे को फोन कर के हाल लेते रहे।
सिविल लाइंस के रहने वाले विवेक रविवार दोपहर एटीएम से पैसे निकालने निकले। कई जगह एटीएम का शटर बंद मिला। तो कई जगह पर नेटवर्क नही होने से एटीएम से पैसा नही निकल सका। इसकी वजह से उन्हे निराशा हाथ लगी। पूछने पर पता चला कि जब तक इंटरनेट नेटवर्क शुरू नहीं होगा। एटीएम से पैसा नही निकलेगा। इसी तरह से चौक के रहने वाले प्रशांत शुक्ला भी परेशान हुए। उन्हें भी एटीएम से पैसा निकालने में सफलता नही मिल सकी।
नकद पैसे लेकर आइए और सामान ले जाइए
सिम बेस्ड नेटवर्क के सहारे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले दुकानदार भी परेशान हो गये। जो लोग दुकानों पर जाकर स्कैनर के जरिए पेमेंट करने की कोशिश कर रहे थे उनको सफलता नहीं मिली। दुकानदारों को पेमेंट कैश में करना पड़ गया। जिनके पास कैश था उनका काम तो चल गया लेकिन जिनके पास नहीं था उन्हें निराश लौटना पड़ गया। तमाम आफिशियल्स भी नेट नही होने से खासे परेशान हुए। वह संडे को इंटरनेट बंद होने से आपने कई महत्वपूर्ण काम नही कर सके।
सर्वेश कुमार मुझे दुकान पर सामान लेना था। संयोग से मेरे पास कैश नहीं था। मोबाइल में नेटवर्क नहीं हो ने के चलते क्यूआर कोड स्कैन करके या बैंक से सीधे पैसा ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी नहीं था। काफी परेशानी उठानी पड़ी। जैसे तैसे सिर्फ काम चलाया।
पिंकी सिंह बिना सोशल मीडिया जिंदगी एकदम सूनी लगती है। सडे था इसलिए सोशल मीडिया पर दोस्तों से चैटिंग करनी थी लेकिन इंटरनेट बंद होने से पूरे प्लान पर पानी फिर गया। काफी निराशा हाथ लगी।
रानू सिंह पहले से जानकारी नहीं थी। सुबह उठकर देखा तो नेट बंद था। पता करने पर बताया गया कि इसे शुरू होने में टाइम लगेगा। इसकी वजह से कई काम नहीं हो सका। एटीएम से पैसा भी नही निकाला जा सका।
नितिन कुमार