समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो धीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कालेजों और शिक्षण संस्थाओं में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करना हम सबकी जिम्मेदारी है. विवि परिसर समेत कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यूजीसी पूरी तरह से मदद करता है. कालेज सिर्फ डिग्रियां बांटने के लिए न हो वहां गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के चारित्रिक विकास पर भी जोर दिया जाना चाहिए. ताकि वहां से निकले छात्र कालेज का नाम रोशन कर सकें.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कुलपति अखिलेश सिंह ने विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस समय कोर्स के साथ-साथ ग्लोबल स्टडी की भी जरूरत है। इसके लिए स्टेट यूनिवर्सिटी प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नए सत्र से विश्वविद्यालय पांच नए संकायों और कई नए विभागों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय में दो संकाय कला एवं वाणिज्य है। अगले सत्र से कई नए संकाय और विभाग खोलने की तैयारी है। इसमें शिक्षा संकाय, जीवन विज्ञान संकाय, डेटा विज्ञान संकाय, विज्ञान संकाय एवं विधि संकाय है। प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोङ्क्षचग की व्यवस्था भी की गई है। बेहतर शिक्षा के लिए 14 पालिसी डाक्यूमेंट तैयार किए गए हैं। जिनमें
अलग-अलग क्षेत्र जैसे नारी सशक्तिकरण, सूचना, ग्रीन, सोशल, कौशल विकास, इंटरनेशनल पालिसी, रिसर्च आदि शामिल हैं।

महाविद्यालयों में होंगे शोध: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए लगातार नए विवि और कालेजों की सौगात दी जा रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का वैक्सीनेशन कराने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में अब शिक्षकों को आनलाइन स्थानांतरण की सुविधा दे दी गई है। कहा कि दीक्षांत का मतलब शिक्षांत नहीं होता। दीक्षांत का मतलब जो शिक्षा हासिल किया है उसे समाज में उपयोग करें।


समारोह में कानपुर नगर के मंधना कल्याणपुर निवासी आकाश कुमार कमल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, गोपालगंज की वैष्णवी अग्रवाल को शिवरामदास गुलाटी दानदाता स्वर्ण पदक, हंडिया की गौरी श्रीवास्तव को रामभुलाई गुलाटी स्वर्ण पदक मिला।

कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिलने पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं अपने गुरुजनों के साथ मित्रों का आभार जताता हूं। कुलभाष्कर आश्रम से बीएससी एजी की डिग्री ली है। चंद्रशेखर आजाद विवि कानपुर से एमएससी एजी की पढ़ाई कर रहा हूं। आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।
आकाश कुमार कमल
चांसलर गोल्ड मेडल

मुझे मेरी मेहनत का परिणाम आज मिला है। यूनाइटेड इंस्टीटयूट से बीबीए की डिग्री ली है। बुंदेलखंड विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रही हूं। साथ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही हूं। प्रशासनिक सेवा में जाने का मन है।
वैष्णवी अग्रवाल, शिवरामदास गुलाटी दानदाता स्वर्ण पदक

आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है। उर्मिला देवी डिग्री कालेज, बरौत से बीसीए की डिग्री ली है। हाल मेें ही एक एयरलाइंस में नौकरी का ऑफर आया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अफसर बनने का सपना है।
- गौरी श्रीवास्तव, रामभुलाई गुलाटी स्वर्ण पदक

फर्जी डिग्री मिली तो होंगे सलाखों के पीछे
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कहा कि यदि डिग्री में किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो आरोपी सीधे जेल में होंगे। चाहे वह कोई भी हो। बताया कि गुजरात में जब वह शिक्षा मंत्री थी तब वहां 225 शिक्षकों के डिग्रियों की जांच कराई थी। जांच में पता चला कि इनमें एक को छोड़कर सभी फर्जी थी। ये सभी डिग्रिय उत्तर प्रदेश के कालेजों से बनाई गई थी। किसी भी सूरत में शिक्षक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।

Posted By: Inextlive