- विभिन्न नर्सिग इंस्टीट्शंस ने आर्गनाइज किया प्रोगाम

ALLAHABAD: वात्सल्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल साइंसेज सिविल लाइंस के सभागार में गुरुवार को नर्सेज डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। नीरज अग्रवाल ने छात्रों को उदारता एवं ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ। कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि समाज को अग्रणी बनाने में रोजगार परक शिक्षा की अहम भूमिका होती है। शिक्षित नारी समाज के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस मौके पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों में एसआरएन की नर्सिग टीचर डॉ। पुष्पा थापा व डॉ। आरबीएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेवाभाव से पनपती है मानवता

तमन्ना स्कूल ऑफ नर्सिग में नर्सेज डे पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक पे्राटोकाल आशुतोष मिश्र ने कहा कि रोगियों के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से की गई सेवा से ही मानवता पनपती है। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न सरकार व गैर सरकारी हास्पिटल में कार्यरत नर्सेज को उनके कार्यो के लिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में रीना रीता भाष्कर, सिस्टर जोसेफ, कुम्मी, नंदिनी त्रिपाठी, मधु राब‌र्ट्स, वाई के सक्सेना, सिस्टर दुर्गावती समेत पत्रकारिता कार्य के लिए हरिशंकर मिश्रा व शरद द्विवेदी शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉ। सुरेश द्विवेदी ने किया।

Posted By: Inextlive