वाइस चांसलर को पुस्तक भेंट कर किया प्रेरित
प्रयागराज ब्यूरो ।रक्तदान आज के समाज के लिए बेहद आवश्यक है लेकिन यह विडंबना है कि हमारा पढ़ा लिखा समाज इसको लेकर डरता है। यह कहना था राजर्षि टंडन मुक्त विवि की वाइस चांसलर प्रो। सीमा सिंह का। उनको महादानी डॉ। राजीव मिश्रा ने रविवार को रक्तदान में जिंदगी पुस्तक भेंट की। उन्होंने वाइस चांसलर और उनके स्टाफ को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। बदले में वाइस चांसलर ने बताया कि हमारे कैंपस में अक्सर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंन कहा कि साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे कि हम स्वस्थ रह सके। यह भी कहा कि रक्तदान पुण्य का काम है। रक्तदान करके हम सीधे किसी की जिंदगी को बचाने का पुनीत कार्य करते हैं। बता दें कि डॉ राजीव मिश्रा ने समाज के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में जाकर जैसे कन्याकुमारी तमिलनाडु, लेह लद्दाख , मिलिट्री हॉस्पिटल सतवारी जम्मू कश्मीर, बिलासपुर छत्तीसगढ़, बिहार, बीकानेर राजस्थान, होशियारपुर पंजाब आदि की यात्रा की है। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय, प्रादेशिक और लोकल लेवल पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वह ब्लू क्रास आर्गनाइजेशन संस्था के फाउंडर भी हैं।