पिटाई से आक्रोशित छात्र सिविल लाइंस थाने पर धरने पर बैठे इंस्पेक्टर का रोते हुये भीड़ ने बनाया वीडियो सिविल लाइंस में दो छात्रों की पिटाई के मामले में सिविल लाइंस थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित भुक्तभोगी अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाया. उधर पुलिस ने एक आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया है. थाने के बाहर छात्रों के धरने पर बैठने की सूचना पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव पहुंचे और उन्हें हटाने की कोशिश की. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए. उसके साथ कई छात्र भी थे. तभी इंस्पेक्टर छात्रों को मनाने में पहले वर्दी का बटन खोल खुद धरने पर बैठने को कही. तब भी छात्र ने हटे तो वह रो पड़े. इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 15 Nov 2022 12:16 AM (IST)
प्रयागराज ब्यूरो । 11 नवंबर की रात नाजरेथ अस्पताल के पास कार सवार युवकों का स्कूटी से जा रहे सत्यम व आदर्श यसे विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद कार सवारों ने दोनों जमकर पीटा था। आरोप है कि पिस्टल सटाई गई और रुपये भी लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में लूट, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसी को लेकर भुक्तभोगी सत्यम कुशवाहा व आदर्श भदौरिया सोमवार दोपहर करीब एक बजे थाने पहुंचे। इसके बाद वह अर्धनग्न हो गए और धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि सत्यम का हाथ जबकि आदर्श के सिर में चोट थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के प्रयास व लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिविल लाइंस पुलिस लीपापोती कर रही है। घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को अगले ही दिन बरामद कर छोड़ दिया।
Posted By: Inextlive