- एसएसएल और हालैण्ड हाल के छात्रों के बीच हुई थी बमबाजी - तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस ने दे रही दबिशबमबाजी में शामिल अंत:वासी होंगे बाहर दी गई नोटिस

प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एसएसएल और हालैंड हाल हास्टल के छात्रों के बीच झगड़े के बाद हुई बमबाजी के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। जिसमें से एक आरोपित इंस्पेक्टर का बेटा है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जबकि तीन अन्य आरोपितों की तलाश में कर्नलगंज पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं, बमबाजी में शामिल आठ से अधिक अंत:वासियों को छात्रावास से बाहर करने की तैयारी हो गई है। घटना में शामिल अंत:वासियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है।

ये है मामला
घटना शनिवार रात की है। एसएसएल और हालैण्ड हॉल हॉस्टल के छात्रों के बीच बवाल हो गया। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसके बाद पत्थरबाजी हुई तो बम भी चलने लगे। एसीपी समेत कई थानों की फोर्स रात में ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन छात्रों को पकड़ लिया। पुलिस ने एलएलबी सेकेण्ड ईयर के छात्र सौरभ दीक्षित, बीए सेकेण्ड ईयर के छात्र मृत्युंजय कुमार और अंकित कुमार को पकड़ा। सौरभ दीक्षित के पिता इंस्पेक्टर हैं। नाका पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में विजय, आश्रय और एक अन्य छात्र की तलाश की जा रही है।
एसएसएल की छत पर मिला बम
एसएसएल छात्रावास की छत पर बम मिलने से यूनिवर्सिटी प्रशासन बहुत खफा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों हॉस्टल के दस छात्रों को निष्कासित करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। वहीं एसएसएल छात्रावास प्रशासन ने अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के बाद हॉस्टल में रह रहे छात्रों को कमरा छोडऩे के लिए निर्देश जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि सभी हॉस्टल से एक बार फिर अपराधी किस्म के छात्रों को निकाला जाएगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस अफसरों के बीच चर्चा भी हुई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद हॉस्टलों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
हालैण्ड हॉल और एसएसएल छात्रावास के छात्रों के बीच हुए झगड़े में कई छात्रों को चिंहित किया गया है। इन छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है।
प्रो.जया कपूर, जनसंपर्क अधिकारी एयू


हास्टलों अंत:वासियों के बीच हुए विवाद में तीन छात्रों को जेल भेजा गया है। तीन छात्रों की तलाश की जा रही है। अन्य आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उपद्रवी छात्रों पर सख्त कार्रवाई होगी।
प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive