पटाखा की दुकानों की हुई जांच, दी गई हिदायत
प्रयागराज (ब्यूरो)। दीपावली पर्व पर फायर ब्रिगेड ने चौकसी बरतने में कोई चूक नहीं की। दीपावली पर जगह जगह लगी पटाखों की मार्केट का फायर ब्रिगेड के अफसर निरीक्षण करते रहे। सिविल लाइंस फायर स्टेशन पर तीन टीम अलर्ट मोड पर रही। निरीक्षण के दौरान सीएफओ पटाखा कारोबारियों को लापरवाही न बरतने का निर्देश देते रहे।
14 जगह बनाई गई पटाखा मार्केट
खुल्दाबाद में लूकरगंज मैदान, कैण्ट में सदर बाजार खेल के मैदान, सिविल लाइंस में महिला पॉलीटेक्निक मैदान, एंग्लोबंगाली मैदान, धूमनगंज में मुंडेरा मंडी, अतरसुइया में डीएवी इंटर कालेज मैदान, जार्जटाउन में अल्लापुर रामलीला मैदान, कर्नलगंज इंटर कालेज, शिवकुटी में एनआरआईपीटी मैदान, बालू मंडी मैदान, दारागंज में राधा रमण इंटर कालेज मैदान, कीडगंज में डा.केएन काटजू इंटर कालेज, झूंसी में त्रिवेणीपुरम मैदान और नई झूंसी रामलीला मैदान में पटाखों की मार्केट लगाई गई थी। इन मार्केट में रविवार को दिन भर फायर ब्रिगेड के अफसर निरीक्षण भ्रमण करते रहे। सीएफओ आरके पांडेय ने सिविल लाइंस और शिवकुटी में पटाखों की मार्केट का निरीक्षण कर पटाखा कारोबारियों को सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी। सीएफओ ने चेतावनी दी कि अगर कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।