बेली अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे शासन के तीन मंत्रीफटाफट लिया जायजा बोले हम हैं संतुष्ट सरकारी मशीनरी के कार्यकलापों को जांचने की जिम्मेदारी शासन के मंत्रियों को सौंपी गई है. शुक्रवार को इसी उददेश्य से उप्र सरकार के तीन मंत्री बेली अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इन्होंने अस्पताल का तूफानी दौरा किया और महज 18 मिनट में 226 बेड के अस्पताल का जायजा ले लिया. जाते समय इन्होंने अस्पताल की इलाज और साफ सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की. मरीजों से की बातचीतउप्र शासन की ओर से मंडलीय समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना और राज्यमंत्री केपी मलिक प्रयागराज के दौरे पर हैं


प्रयागराज (ब्यूरो)।। शुक्रवार शाम 3:47 मिनट पर इनका काफिला बेली अस्पताल पहुंचा था। यहां इन्होंने सबसे पहले पीकू वार्ड का दौरा किया। यहां पर उन्होंने वार्ड में भर्ती बच्ची तरु यादव का हालचाल लिया। उससे इलाज की जानकारी ली। इसके बाद मंत्रीगण प्राइवेट वार्ड में गए और वहां पर भर्ती मरीज लल्लू बाबू, मो। हुसैन और रामादेवी का हालचाल लिया। अंत में मंत्रियों ने अस्पताल में लगाए गए आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। मरीजों ने इलाज और दवाओं को लेकर संतोष जताया। शाम 4:05 मिनट पर मंत्रियों का दौरा समाप्त हो गया।

बोले, प्लीज जूते उतार दीजिए


इस दौरान सांसद विनोद सोनकर भी मंत्रियों के साथ मौजूद थे। मंत्रिंयों ने पीकू वार्ड में जूता पहनकर जा रहे मीडिया कर्मियों को रोक दिया। बोले पीआईसीयू में जूता एलाउ नही है। आक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि डीजी हेल्थ से एनओसी नही मिली है जिससे दिक्कत पेश आ रही है। इस पर उन्होंने शासन से इस बारे में बात करने का आश्वासन दिया। चार साल से संविदा कर्मियों को मानदेय नही मिलने पर उनसे सर्किट हाउस में आकर अपनी शिकायत रखने को कहा। हुई थी चाक चौबंद व्यवस्था

बता दें कि बेली अस्पताल में कुल सात वार्ड हैं और 226 बेड हैं। इनमें से जनरल वार्ड भी एक है। अस्पताल स्टाफ ने पूरे अस्पताल में जमकर साफ सफाई व्यवस्था की थी। वार्डों में मरीजों को का फालोअप किया गया था। जनरल वार्ड को भी दुरुस्त रखा गया था लेकिन यहां निरीक्षण नही हो सका। मौके पर मंत्रीगणों और सांसद के अलावा सीएमओ डॉ। नानक सरन, बेली अस्पताल की सीएमएस डॉ। किरन मलिक, अधीक्षक डॉ। एमके अखौरी, डॉ। आनंद सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive