आनन्द भवन से साढ़े छह बजे होगी 39वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन की शुरुआत तैयारी हो चुकी है पूर्ण पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर रहे अनिल का दावा हम आएंगे फस्र्ट इतनी लंबी रेस में किस्मत आजमाने के लिए महिला धावकों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले की ऐतिहासिक दौड़ इंदिरा मैराथन की शुरुआत आज आनन्द भवन के सामने से सुबह 6.30 बजे होगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। फस्र्ट, सेकंड और थर्ड स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को कैस मनी के रूप में इनाम दिया जाएगा। पिछले वर्ष 11 वें स्थान पर रहीं सुलेमसराय की सुमित्रा नन्दन व चांदपुर सलोरी की शिप्रा भी भी फस्र्ट पोजीशन का सपना संजोकर रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। गत वर्ष की इस रेस में तीसरे स्थान पर रहे अनिल कुमार भी आज पहली पोजीशन लोने के लिए रेस में शामिल होंगे। अनिल हनमानगंज के सुदनीपुर कला के रहने वाले हैं।

42.195 किलो मीटर धावकों लगाना होगा दौड़
267 पुरुष धावक शाम तक करा चुके थे रजिस्ट्रेशन
76 महिला रेसर का शाम तक हुआ रजिस्ट्रेशन

आनन्द भवन से शुरू
इस इंदिरा मैराथन रेस में जनपद व मंडल ही नहीं पूरे देश के धावक हर वर्ष प्रतिभाग करते हैं। शाम चार बजे तक किसी बड़े रेसर का नाम रजिस्ट्रेशन कराने वालों की सूची में नहीं रहा। बताया गया कि नामचीन धावक इस रेस में प्रतिभाग के लिए देर शाम तक आते हैं। पिछले वर्ष 2023 में हुई अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के पुरुष वर्ग में जसवंत सिंह प्रथम व बुगथा श्रीनु द्वितीय एवं हनुमानगंज प्रयागराज के अनिल कुमार तीसरी पोजीशन हासिल किए थे। महिला वर्ग में रीनू प्रथम और नूतन द्वितीय एवं शिप्रा कुमारी तीसरे स्थान पर थीं। इस बार दूसरे व तीसरे एवं 11 वें स्थान पर रहे खिलाडिय़ों में प्रथम आने के लिए के लिए जोश उफान पर है। खुद अनिल कुमार ने कहा कि इस बार उन्होंने प्रथम प्रथम पोजीशन हासिल करेंगे। हालांकि उनके इस दावे में कितना दम यह है यह आज सामने आ जाएगा। आज होने वाली अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन रेस में चौथे स्थान से लेकर 11-वें नंबर तक आने वाले धावकों को दस-दस हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार किया जाएगा। इसी शर्तों के अनुसार यह सांत्वना पुरस्कार महिला रेसरों को भी दिया जाएगा।

इन्हें सांत्वना पुरस्कार
अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन रेस में शामिल धावकों के लिए जगह-जगह जल एवं जल पान के स्टाल भी लगाए गए हैं। यह स्टाल अब्दुल हमीद गेट के बगल, पुलिस लाइंस कॉलोनी गेट के बगल मजार के पास, सर्किट हाउस चौराहे से 10 मीटर आगे हाईकोर्ट की तरफ इंदिरा चौराहा, बिग बाजार के सामने सिविल लाइसं, बैरहना देहाती रसगुल्ला के 10 मीटर पहले मजार के पास, नया पुल के बाए हाइटेंशन पोल पहले, बुनियाद जेपी सीमेंट के पहले बाईं तरफ, श्यामकुंज से 15 मीटर आगे, मामा भांजा चौराहा के पास, भारत पेट्रोल के 20 मीटर आगे वापसी रीवां रोड पर। इस तरह कुल 16 स्टॉल की व्यवस्था जगह-जगह प्रशासन की ओर से की गई। दौड़ लगाने वाले धावक रेस करते हुए इन स्टालों से पानी या फिर नाश्ते में रखे गए फल व जूस आदि ले सकते हैं। एक इशारा करते हुए स्टॉल पर मौजूद लोग दौड़ कर सारी सुविधा रेस लगाने वाले को उपलब्ध कराएंगे।

Posted By: Inextlive