मां-बाप के गुनाह की अब सजा भुगतेंगे बेगुनाह
प्रयागराज (ब्यूरो)। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फिरोज घर छोड़कर भागा हुआ है। अब उसके इस गुनाह पर पर्दा डालने में पत्नी नजमा भी जेल भेज दी गई। इन दोनों के गुनाहों की सजा अब बेगुनाह बच्चों को भुगतनी पड़ेगी। क्योंकि घर पर अब उन बच्चों की देखभाल कौन करेगा? उन मासूम बच्चों के दिमाग पर इस घटना का असर क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा, पर इतना जरूर है कि इस घटना से कोई ताल्लुक नहीं होने के बावजूद उन बच्चों के कॅरियर पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। फिरोज के द्वारा सूरज गुप्ता की हत्या किन कारणों से की गई यह बात उसकी पत्नी भी नहीं बता पा रही है। यह वही सूरज है जिसकी सिर कटी बॉडी सोमवार की सुबह करछना इलाके में प्रयागराज मीरजापुर हाईवे किनारे मिली थी। इसी थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव निवासी आरोपित फिरोज के द्वारा बेहरमी से रविवार की रात उसकी हत्या हत्या की गई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम बाद परिजन बॉडी को लेकर उसके घर चले गए। मारे गए सूरज के भाई आशीष गुप्ता की तहरीर पर करछना थाने में कत्ल का मुकदमा दर्ज किया गया। सूरज बिहार के बक्सर निवासी स्व। ओम ्रकाश गुप्ता के तीन बेटों में एक था।
गिरफ्तार की गई महिला की निशानदेही पर उसके पति फिरोज के खून लगे कपड़े व शूज बरामद किए गए हैं। वह कबूल की कि यह सामान वह खुद तालाब में फेंकी थी। हत्या के सही कारणों का पता फिरोज की गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा। उसकी तलाश की जा रही है।सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार