अपार्टमेंट में मासूम को गाड़ी ने रौंदा
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के गोविंदपुर विक्रम स्टैंड के आगे अलकनंदा अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। निर्माण कराने के लिए ठेकदार द्वारा सीतापुर से 21 मजदूर लाए गए हैं। इनमें सीतापुर के बिस्वा थाना क्षेत्र स्थित कंकरकोई गांव के रामू का भी परिवार शामिल है। रविवार सुबह अपार्टमेंट में एक डाला सूमो ईंट लेकर आई थी। बताते हैं कि गाड़ी अपार्टमेंट में एक किनारे खेल रही मासूम गौरी को कुचल दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरी रामू की इकलौती औलाद थी। बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित मजदूरों ने गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। हादसा होते ही चालक मौके से भाग निकला। शिवकुटी पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। रामू ने बताया कि ठेकेदार काम के एवज में उसे दस घंटे का 300 रुपये रोज मजदूरी देता है। अपार्टमेंट में वह और उसकी पत्नी दोनों मिलकर काम किया करते हैं। पोस्टमार्टम बाद वह बॉडी लेकर सीतापुर घर चला गया।
जानबूझ कर कुचलने का आरोप
जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ वह नवी अहमद के नाम से खरीदी गई है। गाड़ी का इंश्योरेंस पूरा होने में अभी एक महीने बाकी है। पड़ताल में मालूम चला कि इस गाड़ी पर 100 रुपये का चालान भी हुआ है। बेटी की मौत के बाद रामू ने चालक पर जानबूझ कर बच्ची को कुचलने का आरोप लगाया। कहा कि बच्ची अपार्टमेंट में जहां खेल रही थी वहां उसके जाने का कोई तुक नहीं था। क्योंकि जहां उसे ईंट उतारना था वह जगह उसकी बेटी से काफी दूर है।
मनीष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी