65 किलोमीटर लम्बा होगा फर्स्ट फेज का इनर रिंग रोड
7030
करोड़ रुपये खर्च होंगे इनर रिंग रोड के फर्स्ट फेज पर 03 पुलों का निर्माण किया जाएगा। दो पुल गंगा और एक यमुना पर बनेगा 06 रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे ट्रैफिक स्मूथ बनाने के लिए 65.66 किमी होगी प्रस्तावित इनर रिंग रोड की कुल लंबाई 2025 में लगने वाले कुंभ के पहले फर्स्ट फेज कम्प्लीट करने का टारगेट शहर में इनर रिंग रोड पर बात शुरू हो गयी है। डीपीआर तैयार हो चुका है। इसका रोड मैप भी आलमोस्ट क्लीयर हो चुका है। पहले फेज में बनने वाले इनर रिंग रोड की कुल लम्बाई 65 किलोमीटर से अधिक होगी। पहले फेज का काम पूरा करने के लिए करीब सवा तीन साल का वक्त दिया जाएगा। कमिश्नर ने निर्माण में लगी संस्थाओं को पहला फेज 2025 में कुंभ की शुरुआत से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को उन्होंने इसकी समीक्षा भी की।शहर की सड़कों पर प्रेशर कम करने की कवायद
इनर रिंग रोड का निर्माण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक प्रेशर कम करने की कोशिश का हिस्सा है। टारगेट कुंभ तो है लेकिन असली मकसद परमानेंट की समस्या का समाधान खोजना है। कमिश्नर संजय गोयल ने संबंधित विभागों के सामने महाकुंभ से पहले प्रथम फेज को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यक कार्रवाई या समस्या हो उसका निराकरण बिना देरी किए करा लिया जाए। इससे कुंभ में होने वाली भीड़ और इससे पैदा होने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाई जा सके।
दो फेज में कराया जाएगा निर्माण गांधी सभागार में हुई बैठक में कमिश्नर ने इनर रिंग रोड के निर्माण के सम्बंध में की जा रही कार्रवाईयों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रिंग रोड के प्रथम फेज में रीवा रोड से सहसों तक बनने वाले सड़क के निर्माण कार्य को महाकुम्भ-2025 को लक्ष्य में रखते हुए पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एके राय ने बताया कि रिंग रोड के निर्माण का कार्य दो फेज में कराया जायेगा। पहले फेज में रीवा रोड़ से सहसों तक तथा दूसरे फेज में रीवा रोड से कौडि़हार के कसारी गांव तक रिंग रोड़ का निर्माण होगा। बेहद जरूरी है रिंग रोड2019 के कुंभ आयोजन के दौरान पाया गया कि मेले में आने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए संसाधन पर्याप्त नही थे। खासकर प्रयागराज में एक इनर रिंग रोड की अधिक आवश्यकता है। इसको ध्यान में रखते हुए रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। हालांकि अभी तक प्रथम फेज का एलाइनमेंट का काम ही पूरा किया जा सका है। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण का कार्य भी कराया जा रहा है। इनके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जल्द पूरा हो भूमि अधिग्रहण कमिश्नर ने भूमि अधिग्रहण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने तथा रेलवे, पीडब्लूडी एवं सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इनर रिंग रोड़ के निर्माण कार्य में यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो संज्ञान में लाते हुए उसका निराकरण कराना सुनिश्चित करायें। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को इनर रिंग रोड़ के प्रथम फेज के कार्य को महाकुम्भ-2025 को लक्ष्य में रखते हुए पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि निर्माण कार्य की सभी कार्रवाई गुणवत्ता के साथ समय से सुनिश्चित करा ली जाये, जिससे निर्धारित समय सीमा में इनर रिंग रोड़ के निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रयागराज के परियोजना निदेशक एके राय, पीडब्लूडी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इनर रिंग रोड के फर्स्ट फेज का काम गुणवत्ता के साथ समय से सुनिश्चित कराने के लिए अभी से प्रयास तेज कर दिये जाने होंगे। इसे प्रायोरिटी पर रखा जाए ताकि 2025 का कुंभ शुरू होने से पहले इसे चालू कर दिया जाए।
संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज