139 फाटकों पर सीसीटीवी से हो रही निगरानी
- बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में इंप्रूवमेंट, आधुनिक तकनीक के प्रयोग एवं जन जागरूकता प्रसार पर दिया जा रहा बल
PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे ने रेल समपारों पर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस क्रम में अपेक्षित अवसंरचना का तेजी से विकास, मौजूदा लेवल क्रॉसिंगों का आधुनिकीकरण और जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में प्रमुख अवसंरचनात्मक इनपुट के तहत उत्तर मध्य रेलवे में 41 मानयुक्त लेवल क्रॉसिंग का उन्मूलन, 6 आरओबी और 32 आरयूबी का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही लेवल क्रॉसिंग पर प्राथमिक गेट के टूटने के आकस्मिक मामले में दूसरी लेयर की सुरक्षा के रूप में 39 लेवल क्रॉसिंगों पर स्लाइडिंग बूम, 26 लेवल क्रॉसिंगों पर पावर ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियर, बेहतर निगरानी के लिए 139 फाटकों पर 266 सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान और 104 मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंगों पर गेटमैन और स्टेशन मास्टर के बीच सुरक्षित संचार व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।
सुरक्षा सावधानियों के लिए भेजे 70 लाख एसएमएसवर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे पटरियों को पार करने में सुरक्षा सावधानियों से संबंधित लगभग 70 लाख एसएमएस उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में भेजे गए हैं। रेलवे ट्रैक की ट्रेसपासिंग के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 15 दिनों का रेडियो माध्यम से जनजागरू कता अभियान भी चलाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न सुरक्षा संबंधी विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से जनजागरूकता प्रसार अभियान की भी योजना बनाई है।