कल्पवासियों के टेंट मे जिस तरह से भीड़ बढ़ रही है उसको देखते हुए कोरोना संक्रमण से निपटना मेला प्रशासन के लिए चुनौती भरा हो सकता है. बाहर से आने वालों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलग से टीमें लगानी पड़ सकती हैं. हंडिया से आए कल्पवासी रमेश तिवारी के टेंट में चार लोग कल्पवास कर रहे थे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मौनी अमावस्या के स्नान से पहले उनके गांव से पांच लोग अन्य आए हैं। यह सभी दो दिन टेंट में रुकेंगे। इसी तरह सेक्टर चार में कल्पवास कर रहे गिरिराज गुप्ता के टेंट में भी रविवार को कुल 7 लोग मौजूद थे। यह सभी स्नान के बाद घर की ओर रवाना होंगे।मेले में कोरोना का स्टेटसटोटल टेस्ट- 98941टोटल पाजिटिव- 149रिकवर- 120एक्टिव- 29भर्ती- 3वैक्सीनेटेड- 2339बूस्टर डोज- 570मेले में आने वालों की जांच की जा रही है। जिसके भीतर कोविड के लक्षण मिल रहे हैं उनका तत्काल टेस्ट हो रहा है। मौनी अमावस्या पर टीमों को एलर्ट कर दिया गया है। टेंट में भी जाकर टीमें जांच कर रही हैं।डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोविड माघ मेला प्रयागराज

Posted By: Inextlive