इंडिगो की फ्लाइटें उड़ीं, ट्रेनों का टाइम मेंटेनं
प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को फ्लाइट और टे्रनों के यात्रियों के लिए राहत की बात रही। कोहरे से खराब चल रहे मौसम की वजह से कई दिनों बाद शनिवार को इंडिगो एयर की सभी फ्लाइटों ने उड़ान भरी तो ट्रेनों ने भी अपना समय मेंटेन कर लिया। कई दिनों बाद प्रयागराज एक्सप्रेस अपने समय पर नई दिल्ली भी पहुंची और प्रयागराज भी आई। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस भी अपना टाइम मेंटेन करने में लगी हैं। कोहरे की वजह से विजिविलटी की समस्या ने बमरौली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की उड़ान में भारी दिक्कत पैदा की। जिसका नतीजा रहा कि कई कई दिनों तक फ्लाइटों को कैंसिल करना पड़ा। मगर शनिवार को इंडिगो एयर की लखनऊ, दिल्ली, पुणे, बंगलौर, भोपाल, भुवनेश्वर समेत आठों जगहों के लिए फ्लाइट सेवा समय पर रही। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली।
समय से चली टे्रनें
सबसे राहत की बात ये कि जनवरी में कई दिनों तक सात से आठ घंटा विलंब से रहने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस शनिवार को अपने समय से नई दिल्ली पहुंची। साथ ही यहां भी प्रयागराज एक्सप्रेस समय से आई। इसके अलावा हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस के अलावा कानपुर पैसेंजर, चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत कई टे्रनें जो कि जंक्शन से होकर गुजरती हैं वो अपने समय को मेंटेन कर रही हैं। हालांकि महाबोधी एक घंटा विलंब से और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो घंटा तीस मिनट देरी से चल रही है।