शहर से गांव तक गर्म रही सट्टेबाजों की मार्केट ऑफलाइन और ऑनलाइन भी लगा सट्आ भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच पर जिले में करोड़ों रुपये का वारान्यारा हुआ. हर एक गेंद और विकेट ही नहीं कब कौन खेलेगा इस बात पर भी सट्टा लगा. यह गेम सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी चला. इस बात की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी. सट्टेबाज फोन पर भी एक्टिव रहे. शहर के कई क्षेत्रों से मैच पर सट्टे की चर्चाएं दिन भर आम रहीं. इसमें व्यापारी से लेकर तमाम कर्मचारी तक के शामिल होने की बातें सामने आईं. हालांकि इस तरह का कोई सटोरिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह रहा। शाम को मैच शुरू होते ही सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति बन गई। अड्डेबाजी करने वाले लोग भी टीवी की स्क्रीन पर नजर गड़ाए रहे। इतना ही नहीं शहर के करेली, कीडगंज और कर्नलगंज और दारागंज, धूमनगंज इलाके में मैच पर जमकर सट्टा लगा। सटोरियों द्वारा सिर्फ विकेट और बॉल पर ही नहीं, पहले कौन प्लेयर खेलेगा इस बात पर भी सट्टा लगाया गया। यह सट्टे का यह दौर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पर चला। हालांकि देर रात तक पुलिस ऐसे किसी भी सट्टेबाज को पकड़ नहीं सकी थी। चर्चा तो यहां तक रही कि इस गेम में आम और खास दोनों वर्ग के तमाम लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive