पहले भी कार्यालय में घुसकर दी जा चुकी है धमकी घटना सीसीटीवी में कैदझलवा चौराहा पर स्थित अपने एजेंसी पर बैठे व्यवसायी से धक्कामुक्की अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त ने सोनू गुप्ता एवं 20 अज्ञात उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. धूमनगंज पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि व्यवसायी से मई माह में भी कार्यालय में घुसकर पिस्टल सटाकर धमकी दी गयी थी. जिसमें भी केस दर्ज है.


प्रयागराज ब्यूरो, धूमनगंज के झलवा चौराहा निवासी व्यवसायी अनुराग शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह झलवा स्थित अपने एजेंसी में बैठा था। आरोप है कि सोनू अपने 15 से 20 साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन एजेंसी में घुस गये तथा धक्का-मुक्की व अभद्रता करने लगे। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। घटना की वारदात एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीडित का कहना है कि उसके साथ मई माह में कार्यालय में घुसकर पिस्टल सटाकर धमकी दी गयी थी। उसके साथ बैठे दोस्तों ने बीच-बचाव किया था तब जाकर जान बची थी। पीडित ने धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था। पीडित का कहना है कि उसको जानमाल का खतरा है। दूसरी ओर इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive