एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, पैसेंजर्स का सैंपल कलेक्ट करने को टीमें लगीं
प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बमरौली एयरपोर्ट पर दो-दो कर्मचारियों की दो टीमें काम कर रही हैं। सुबह पहली फ्लाइट आने से लेकर शाम को आखिरी फ्लाइट आने तक दोनों ही टीम हर एक यात्री के नमूने लेने के बाद ही उसे निकास द्वार से बाहर जाने की अनुमति देती है। सर्विलांस अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों पर आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा दबाव नहीं बनाया जा रहा है लेकिन जो यात्री दूसरे देश से आ रहे हैं उनके नमूने अनिवार्य रूप से लिए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक जिन 6000 यात्रियों के नमूने लिए जा चुके हैं उनमें ओमिक्रोन संक्रमित कोई नहीं पाया गया है।