ओमिक्रोन के संभावित खतरे से निबटने के लिए एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट जैसी स्थिति बन गयी है. हेल्थ डिपार्टमेंट की दो टीमें तैनात कर दी गयी हैं तो दिल्ली मुंबई इंदौर सहित अन्य महानगरों से आने वाली सीधी फ्लाइट के पैसेंजर्स पर नजर रख रही हैं. स्पेशल अटेंशन उन पैसेंजर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने हाल फिलहाल के दिनो में फॉरेन का टूर किया है. अब तक बमरौली एयरपोर्ट हवाई अड्डे पर करीब 6000 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने लिए जा चुके हैं. दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की जांच में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.यह सक्रियता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ओमिक्रोन के मामले में पूरे प्रदेश में अलर्ट है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बमरौली एयरपोर्ट पर दो-दो कर्मचारियों की दो टीमें काम कर रही हैं। सुबह पहली फ्लाइट आने से लेकर शाम को आखिरी फ्लाइट आने तक दोनों ही टीम हर एक यात्री के नमूने लेने के बाद ही उसे निकास द्वार से बाहर जाने की अनुमति देती है। सर्विलांस अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों पर आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा दबाव नहीं बनाया जा रहा है लेकिन जो यात्री दूसरे देश से आ रहे हैं उनके नमूने अनिवार्य रूप से लिए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक जिन 6000 यात्रियों के नमूने लिए जा चुके हैं उनमें ओमिक्रोन संक्रमित कोई नहीं पाया गया है।

Posted By: Inextlive