लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर लोगों ने जमकर केले व अन्य फल खरीदे. श्रद्धा और निष्ठा वाले इस पर्व में छठ सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा. इस दौरान फल सामग्रियों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला. मुंडेरा मंडी में सुबह से फल खरीदाने वालों की भीड़ जुटी रही. जिससे अन्य छोटे मंडी व मार्केट में भारी भीड़ रहा. पिछले साल की तुलना में इस बार पूजा के सामान की कीमत दो से तीन गुना तक बढ़ गई है. हालांकि ग्राहकों पर इसका असर नहीं दिखा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फुटकर और थोक दोनों ही तरह की दुकानों में खरीदारों को इस बार हर फल महंगा लगा। सबसे ज्यादा रेट में उछाल, केले के अलावा माल्टा, संतरा, किन्नू आदि फलों में दिखाई पड़ा। फल के थोक विक्रेता प्रतीक पांडेय बताते है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल फलों के दाम उछाल आया है। स्टॉक कम है इसलिए केला महंगा हो गया है। गन्ने के रेट में भी तीस प्रतिशत से अधिक उछाल देखने को मिला। व्यापारियों की मानें तो फल के रेट में उछाल दीपावली पर्व के समय से है। आगे भी कुछ दिनों तक रहेगा।

पीछे से ही सामान आ रहा महंगा
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में छठ का सामग्री बेचने वाले संदीप जायसवाल बताते है कि पिछले कुछ वर्षो की तुलना में इस बार सामान के रेट बहुत बढ़ गए है। पिछली बार तक जिस दाम पर हम सामान बेचते थे, उससे भी ज्यादा दाम पर हमने इस बार सामान खरीदा है। हर चीज के दाम बढ़ गए है। पहले जो टोकरी हम 150 रुपये तक बेचते थे, उसकी कीमत इस बार दो सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक है। इसके अलावा पिछले साल तक हम सूप 40-50 रुपये तक बेचते थे, लेकिन उसकी कीमत भी इस पार 60 से 100 रुपये के बीच है। जब हमें ही पीछे से सामान बढ़े हुए रेट पर मिल रहा है तो हम उसे कम दाम पर कैसे बेच सकते हैं।

Posted By: Inextlive