'क्यूआर कोड' से बढ़ाएं सैनिकों का मान
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रत्येक वर्ष की भांति सात दिसम्बर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। सशस्त्र सेना झंडा दिवस को यादगार बनाने के लिए यह पहल प्रयागराज जंक्शन पर क्यूआर कोड के बोर्ड को लगाकर शुरू की गई। इसमें आने वाले दान का पैसा 14 तरह की कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग होगा। हवलदार रैंक तक के गैर-पेंशन धारक को व युद्ध स्मारक छात्रावास के प्रति बच्चों को मदद देने में होगा। अखिल भारतीय गोरखा एसोसिएशन के लिए आपके पैसे इस्तेमाल में आएंगे। साथ ही शिक्षा अनुदान, विकलांग बच्चों को अनुदान, चिकित्सा अनुदान, पुत्री विवाह अनुदान, व्यावसायिक प्रशिक्षण अनुदान, गंभीर रोग अनुदान, संशोधित स्कूटर अनुदान, पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर किरकी, लकवाग्रस्त पुनर्वास केंद्र मोहाली, चेशायर होम्स नई दिल्ली, लखनऊ और देहरादून में प्रति कैदी पर पैसे खर्च होंगे।
यह लिखा है संदेश, आइए दान करें
इस बोर्ड में संदेश दिया जा रहा है कि इस सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हमारे दिग्गजों के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक योगदान करें, आइए दान करें और भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुरों को कुछ वापस दें। दान क्यूआर कोर्ड के अलावा ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से भी राशि भेजकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से रसीद प्राप्त की जा सकती है। इस दिन विशेष तरह के झंडे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जाती है।
अमित सिंह, पीआरओ प्रयागराज मंडल