जमीन के जारी सर्किल रेट पर आपत्ति की आखिरी तिथि पर आई कुल 11 आपत्तियांबम्हरौली एयरपोर्ट एरिया के सर्किल रेट को बढ़ाने की मांग को लेकर आई आपत्तिजमीन का कुछ दिन पहले जारी किए गए सर्किल रेट पर आपत्ति की आखिरी डेट सोमवार को थी. आखिरी दिन अधिकारियों के सामने कुल 11 आपत्तियां आईं. इनमें एक में सर्किल रेट को बढ़ाने की मांग की गई है. कहा गया कि बम्हरौली इलाके में स्थित एयरपोर्ट एरिया के चंद्रभानपुर का सर्किल रेट बढ़ाया जाय. चंद्रभानपुर एयरपोर्ट का इलाका है. भविष्य में यहां की जमीनें सरकार द्वारा अधिग्रहीत की जाएंगी. ऐसी स्थिति में किसानों को सर्किल रेट को देखते हुए मुआवजे की कीमत सरकार कम देगी. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। चंद्रभानपुर निवासी पूर्व सभासद अधिवक्ता महेंद्र सिंह द्वारा आपत्ति की गई है। कहा है कि यह एरिया एयरपोर्ट और अब नगर निगम क्षेत्र में है। बावजूद इसके चंद्रभानपुर का सर्किल रेट 5100 रुपये था और इस बार भी उतना ही रखा गया है। जबकि अब चंद्रभानपुर शहरी क्षेत्र में आ गया है। यहां का सर्किल रेट न बढ़ाकर विभाग सरकार लाभ पहुंचाने के फिराक में है। क्योंकि एयरपोर्ट का एरिया होने के नाते भविष्य में यहां विकास के तमाम कार्य होंगे। इसके लिए सरकार को जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन सरकार किसानों की ही अग्रहण करेगी। अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा सरकार किसानों को सर्किल रेट से ही देगी। जबकि मौजूदा समय में जो जमीन यहां बिक रही उसकी कीमत काफी अधिक है। दी गई आपत्ति में उन्होंने चंद्रभानपुर का सर्किल रेट मौजूदा लोकल रेट के हिसाब से किए जाने की मांग की है। शेष दस आपत्तियों में सर्किल रेट को घटाने की डिमांड की गई है। प्राप्त इन आपत्तियों पर अब अधिकारियों द्वारा मंथन किया जाएगा। सह आईजी रजिस्ट्रेशन पीएम सिंह ने कहा कि मंथन के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना उचित होगा।

Posted By: Inextlive