बकाया कमीशन के रुपयों की मांग को लेकर लेखपालों की हड़ताल से पब्लिक हलकान हो गई है. लेखपालों की हड़ताल से तहसीलों में आय जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. पिछले करीब 11 दिनों में 4099 आवेदन अकेले सदर तहसील में डंप हो गए हैं. इन प्रमाण पत्रों के नहीं बन पाने से जरूरत मंद काफी परेशान हैं. लेखपालों की रिपोर्ट के अभाव में ऑनलाइन आवेदन पर भी यह प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. हर रोज लोग तहसीलों का चक्कर काट रहे हैं. तहसील के कर्मचारी चाह कर भी किसी का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर पा रहे हैं.

अकेले सदर तहसील में लोगों द्वारा किए गए चार हजार से अधिक आवेदन डंप

रिपोर्ट में मिलने वाले कमीशन के बकाए की मांग को लेकर हड़ताल पर लेखपाल
लेखपालों की रिपोर्ट के अभाव में आवेदन के बावजूद नहीं बन पा रहे प्रमाण पत्र
प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

07 नवंबर से हड़ताल पर हैं लेखपाल
4099 आय, जाति व निवास के आवेदन डंप
1515 फार्म अकेले निवास के हैं पेंडिंग
1092 आवेदन जाति प्रमाण पत्र के भी अटके
1492 आवेदन आय के सदर तहसील में डंप
लोगों के रुक गए हैं जरूरी काम
पिछले करीब 11 दिनों से तहसीलों में आय व जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। जबकि जरूरतमंदों के जरिए हर रोज आवेदन किया जा रहा है। प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की बड़ी वजह लेखपालों की हड़ताल बताई जा रही है। आवेदन कर्ताओं से तहसीलों में 30 रुपये शुल्क लिए जाते हैं। इसकी बाकायदे सरकारी रसीद आवेदक को दी जाती है। लिए गए इस शुल्क में से 05 रुपये बतौर इनसेटिव/ कमीशन के रूप में लेखपालों को सरकार देती है। इनसेटिव की यह रकम पिछले करीब दो साल से लेखपालों को नहीं मिली है। इन्हीं कमीशन के रुपयों की मांग को लेकर लेखपाल हड़ताल हैं। वह आय और जाति एवं निवास के आवेदनों में पिछले 07 नवंबर से रिपोर्ट नहीं लगा रहे। लेखपालों की रिपोर्ट के अभाव में लोगों के यह प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। जबकि हर रोज सैकड़ों आवेदन जरूरतमंदों द्वारा तहसीलों में किए जा रहे हैं। लोगों द्वारा किए जा रहे आवेदन तहसीलों में पहुंच कर डंप हो जा रहे हैं। प्रमाण पत्रों के अभाव में लोगों के जरूरी काम भी अटक गए हैं। अकेले सदर तहसील में आय व जाति और निवास के कुल 4099 में आवेदन पेडिंग हो गए हैं। इन आवेदनों पर पिछले 11 दिनों दिनों से एक भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। तहसील के कर्मचारी बताते हैं कि लेखपाल दूसरे काम तो किसी सूरत कहे सुने कर भी दे रहे हैं। बस वह आय, जाति और प्रमाण पत्रों के आवेदन में रिपोर्ट लगाने को हर्गिज तैयार नहीं हैं। ऐसी स्थिति में इन प्रमाण पत्रों के लिए केवल सदर तहसील क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हैं। चूंकि इन हड़ताल पूरे जिले में है। इस लिए यही स्थिति जनपद की सभी तहसीलों में है।

ऑनलाइन आवेदन भी बेकार
सदर तहसील के कर्मचारी बताते हैं कि सहज जन सेवा केंद्र सहित अन्य माध्यमों से भी लोग ऑन लाइन आवेदन कर रहे हैं।
लोगों के द्वारा ऑनलाइन किए गया गया आवेदन भी तहसील में आकर पेंडिंग हो जा रहा है।
क्योंकि आवेदन ऑनलाइन हो या रिफर ऑफर, बगैर लेखपाल की रिपोर्ट के आय, निवास व जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका
लेखपालों की यह हड़ताल कब तक चलेगी बड़े विश्वास के साथ कह पाना मुश्किल है, ऐसी स्थिति में पब्लिक परेशान हो रही है
इन प्रमाण पत्रों के अभाव में आवेदन करने वालों के दूसरे भी जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। परेशान लोग तहसीलों का चक्कर काट रहे हैं

आवेदन में लगते हैं यह कागजात
यदि आप आय व निवास पत्र बनवाने आवेदन करने जा रहे हैं तो कुछ नियमों की जानकारी कर लें। आय और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन में आवेदक का आधार कार्ड व एक फोटो अनिवार्य रूप से लगती है। जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में थोड़ी पेच है। क्योंकि जाति प्रमाण पत्र में आधार की छाया प्रति व एक फोटो तो लगती है। इसके साथ परिवार (ब्लड रिलेशन) में किसी के भी द्वारा बनवाए गए जाति प्रमाण पत्र की फोटो भी लगानी होती है। जानकार कहते हैं कि ऐसा लिए क्योंकि परिवार के किसी सदस्य का यह प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि आवेदक उसी जाति का है। परिवार का वह व्यक्ति बहन, भाई, माता, पिता में से कोई भी एक हो सकता है।

Posted By: Inextlive