इंदिरा भवन में है इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की सबसे लोकप्रिय मार्केट लैपटाप टेबलेट और अन्य एसेसरीज भी रीजनेबल रेट पर है अवेलेबल

प्रयागराज ब्यूरो । त्योहारी सीजन में मोबाइल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसका ऑनलाइन रेट सर्च जरूर करें। काफीगरेशन और रिव्यू आनलाइन चेक करें। इसके बाद मोबाइल परचेज करने का मूड बन जाए तो एक बार इंदिरा मार्केट की विजिट कर लें। आपको अनुभव करने पर आश्चर्य नहीं होगा कि आनलाइन उपलब्ध हर फेसेलिटी के साथ सेम रेट पर वही प्रोडक्ट इस मार्केट में उपलब्ध है। फाइनेंस कराना है या आन द स्पॉट पेमेंट आप्शन है, डिसीजन लें और आन द स्पॉट प्रोडक्ट को अपने साथ कैरी कर सकते हैं।

40 से अधिक है दुकानें
सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की बड़ी मार्केट है। यहां 40 से अधिक दुकानें हैं। जहां किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन, लैपटाप, टेबलेट, ईयर फोन, मोबाइल कवर सहित तमाम एसेसरीज मिल जाती हैं। मोबाइल रिपेयरिंग की भी यहां कई दुकानें हैं।

जो चाहेंगे वो सेट मिलेगा
प्रयागराज में फाइव जी सर्विस शुरू हो चुकी है। इसका इंपैक्ट यह है कि फोर जी फोन का नेटवर्क रुलाने लगा है। फाइव जी हैंडसेट खरीदना अब पब्लिक की मजबूरी है। इसके चलते इंदिरा भवन में सुबह से शाम तक भीड़ देखने को मिल सकती है। इस समय रियलमी सी 5&, ओप्पो रेनो टेन, सैमसंग गैलेक्सी टू फ्लिप थ्री, शाओमी रेडमी12 फाइव जी, वीवो वीटॅनाइनई 5 जी, ओप्पो ए सेवन एट फाइवजी, ओप्पो केथ्री, रियल मी 11 प्रो फाइवजी और शाओमी रेडमी 12जी की जबरदस्त मांग है। यह सभी फोन 12 से 25 हजार की रेंज में उपलब्ध हैं।

रेट मैच कराकर देती है मोबाइल
इस मार्केट की खासियत है कि मोबाइल कंपनियां मोबाइल सेट पर जो रेट ऑनलाइन मार्केट में अवेलेबल कराती हैं वही यहां भी प्राइज मैच कराकर देती हैं। कुछ सेट ऐसे भी बिकते हैं जिनके रेट आपको ऑनलाइन मार्केट की मुकाबले कम मिलेंगे।

आजकल लोग एक नहीं दो मोबाइल फोन रखते हैं। इसमें एक महंगा और दूसरा नार्मल होता है। यहां की मार्केट में ऑनलाइन से भी सस्ते रेट पर मोबाइल उपलब्ध हो जाते हैं।
आशीष अरोरा
मोबाइल फोन विक्रेता

यहां पर हर कंपनी का कोई भी मोबाइल मिल जाएगा। रेट भी काफी रीजनेबल होता है। टैबलेट और लैपटाप की वैरायटी भी इंदिरा भवन मार्केट में अवेलेबल है।
विजय गुप्ता
मोबाइल फोन विक्रेता

किसी को मोबाइल फोन खरीदना है तो वह सबसे पहले इंदिरा भवन आता है। यहां पर उसको कोई भी माडल कम रेट में मिल जाता है। कहा जाए तो यह शहर की सबसे बड़ी मोबाइल फोन मार्केट है।
शाकिर, मोबाइल फोन विक्रेता

कोरोना के बाद लोग ऑनलाइन मार्केट में मोबाइल सर्च कर खरीद रहे थे। अब ऐसा नही हो रहा है। लोग इंदिरा भवन मार्केट से कम रेट में आसानी से अपनी पसंद का मोबाइल खरीद रहे हैं।
साजिद
मोबाइल फोन विक्रेता

Posted By: Inextlive