खत्म हुआ इंतजार, मिलेगी नौकरी की सौगात
-एक साल पहले शासन ने लगाई थी भर्ती प्रक्रिया पर रोक
ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 12460 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में एक साल के लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। अप्रैल में जारी शासनादेश के अनुसार एक मई को 51 जिलों के उन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया है, जिन जिलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए सीटे थी। नियुक्ति पत्र बांटने के बाद रिक्त बची सीटों के अनुसार ही दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में एक साल से अधिक समय से नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को मंगलवार को नौकरी की सौगात मिलेगी। गैर जिलों के अभ्यर्थियों को अभी इंतजारसहायक अध्यापकों के 12460 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया तूल पकड़ने के बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली। पहली ही कटऑफ से बाहर हुए अभ्यर्थियों का कहना था कि दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को वरीयता न दी जाए। उसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों को कोर्ट के अंतिम निर्णय आने तक इंतजार करना पड़ेगा। जबकि 51 रिक्त सीटों वाले जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
ऐसे चला पूरा मामला-दिसंबर 2016 में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी हुआ था भर्ती का विज्ञापन।
-51 जिलों में ही सीटें होने के कारण उन्हीं जिलों में होना थी भर्ती। -18 मार्च से 20 मार्च 2017 में आयोजित हुई थी पहली काउंसलिंग। -23 मार्च 2917 में होनी थी दूसरे चरण की काउंसलिंग। -बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने गैर जिलों में किया था आवेदन, जिसके बाद शुरू हुआ विवाद। -सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर लगाई थी रोक। -एक साल बाद 11 अप्रैल 2018 को भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरु करने का हुआ शासनादेश। -19 अप्रैल को 2018 को फिर से जारी हुआ विज्ञापन। -23 अप्रैल को काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने का हुआ आदेश। -27 अप्रैल को जारी हुई वरीयता सूची -1 मई को 51 जिलों के ही अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र।