1000 छात्र अपनी रचनात्मक कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए जुटे


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित वार्षिक शैक्षिक कार्यक्रम ज्ञान मंथन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में यूपी के अलावा पंजाब, एमपी और नई दिल्ली के 52 विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 छात्र अपनी रचनात्मक कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए जुटे। शुभारम्भ यूनाइटेड ऑडिटोरियम में विशिष्ट गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं यूआईएम छात्रों द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ हुआ। ज्ञान मंथन के संस्थापक एवं यूआईएम के प्रिंसिपल प्रो केके मालवीय ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए सभी छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।

ज्ञान मंथन कि वेशेषताओं को रेखांकित करते हुए उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रतिभागियों को उनके प्रबंधन कौशल, नेतृत्व गुणों, योजना क्षमताओं, अभिनव दृष्टिकोण, रचनात्मक योग्यता एवं प्रतिस्पर्धी भावना का पता लगाने में मदद करेगा। प्रोग्राम में एयू और इसके घटक कॉलेजों, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शुआट्स, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी), नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, डॉ। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), पंजाब सहित विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के छात्र शामिल रहे। उत्साहित प्रतिभागियों ने पॉट पौरी, एड मेनिया, लोक परंपरा, रंगोली, सॉफ्टवेयर स्कीमिंग, कोड हंट, नाट्यर्पण, प्रतिबिम्ब, मेहंदीका और कीबोर्ड कॉम्बैटिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।समापन समारोह यूसीईआर सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को यूआईएम के प्राचार्य प्रो केके मालवीय, यूआईपी के प्राचार्य प्रो आलोक मुखर्जी एवं यूसीईआर के प्राचार्य डॉ स्वपनिल श्रीवास्तव द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य, डीन, एचओडी और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive