'प्रारम्भमें मेडिकल के छात्रों ने मचाया धमाल
प्रयागराज (ब्यूरो)।यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रावतपुर के मेडिकल छात्रों ने सोमवार को फ्र शर पार्टी प्रारम्भ 3.0 में जमकर धमाल मचाया। आयोजन 2021 बैच द्वारा फ्र शर्स के स्वागत के लिए किया गया था। समारोह की शुरुआत नैनी के यूनाइटेड सभागार में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कर और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर छात्रों ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया।अनुशासित रहना है महत्वपूर्ण
यूजीआई के अध्यक्ष डॉ जगदीश गुलाटी ने सभी फ्र शर्स का स्वागत किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्रों से अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने और ईमानदारी बरतने की अपील की। यूआईएमएस के प्राचार्य डॉ। मंगल सिंह ने छात्रों से शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और अनुशासित रहने को कहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए गीत व नृत्य सहित कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। सीनियर्स द्वारा साड़ी अलंकरण प्रतियोगिता गतिविधि सहित मिस्टर और मिस फ्र शर की घोषणा कार्यक्रम के अन्य विशेष आकर्षण थे। ताहा शेख, चाकचक गल्र्स, अपर्णा और मीमांसा, दिव्यांश, ऋषभ और विजय, अपर्णा और अंशिता गौतम, खुशी और इशिका, कृष्णा गल्र्स की प्रस्तुतियों ने भी सभी को मंत्रमुग्ध किया। समन्वयक डॉ। गीता जायसवाल ने बताया कि प्रत्युष को मिस्टर फ्र शर और वारिआ सिद्दीकी को मिस फ्र शर के टाइटल से नवाजा गया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट वंश गुलाटी, राधिका गुलाटी सहित प्राचार्य, डीन और फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।