उन्होंने कुंभ मेला 1918 में पंडित मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में सेवा कार्य करने वाले स्काउट के 100 स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रारंभ हुई सामाजिक सदभाव एवं परोपकार की भावना का उल्लेख किया।

प्रयागराज- राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज में भारत स्काउट और गाइड उप्र की वार्षिक प्रादेशिक परिषद की बैठक शनिवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में वर्तमान परिवेश में स्काउट गाइड की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कुंभ मेला 1918 में पंडित मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में सेवा कार्य करने वाले स्काउट के 100 स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रारंभ हुई सामाजिक सदभाव एवं परोपकार की भावना का उल्लेख किया।

कार्यक्रम संचालित करने का आहवान

जलशक्ति मंत्री ने प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों के बीच आहवान किया कि स्काउट गाइड के माध्यम से जल संरक्षण पर जन जागरण हेतु वर्षवार एक वृहद कार्यक्रम बनाकर संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि संस्था की उपलब्धियों व गतिविधियों को सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से प्रसारित किया जाए। साथ ही लोक सेवा आयोग उप्र अध्यक्ष डॉ। प्रभात कुमार व प्रादेशिक मुख्यायुक्त के नेतृत्व की सराहना भी की। बैठक का संचालन प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ। प्रादेशिक आयुक्त राजेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर निदेशक सीमेट संजय सिन्हा व प्रादेशिक आयुक्त रोवर आलोक कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.ॅ

Posted By: Inextlive