जेब मिले आधार कार्ड से हुई पहचान घरवालों को दी गयी सूचनाअरैल घाट पर यमुना में मिली अधेड़ की बॉडी को देखकर नाविकों मेें हड़कंप मच गया. नाविकों द्वारा यह खबर चौकी इंचार्ज अरैल को दी गई. सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में बॉडी को बाहर निकलवायी गयी. कपड़े की तलाशी में उसकी जेब से आधार कार्ड मिला. इसके जरिए पता चला कि उसका नाम मो. नफीस 40 था. पुलिस ने इसकी सूचना परिवारवालों को दी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। नफीस के पिता मो। इदरीश के मुताबिक वह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नीवी लोहगरा गांव का रहने वाले हैं। पुलिस को बताया कि नफीस की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह उसका इलाज शहर के डॉ। सिन्हा से करवा रहा था। उसकी दिमागी हालत अचानक बिगड़ जाती थी। इसके बाद वह सभी के साथ झगड़े आदि शुरू कर देता था। लोगों के कहने पर परिवार के लोग झाड़ फूंक भी कराया करते थे। उसकी इसी हालत से परेशान होकर सारे भाई अलग हो गए थे। कहा कि दो दिन पहले फिर उसका दिमाग डिस्टर्ब हुआ था। घर से निकलने के बाद वह लौटकर वापस नहीं पहुंचा। दिमागी हालत सही नहीं होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। बताया कि जब उसका दिमाग ठीक रहता था तो बाल कटिंग का शानदार काम किया करता था।

परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह दो दिन पूर्व घर से निकला था। नदी में बरामद हुई बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।राजीव श्रीवास्तवचौकी इंचार्ज अरैल

Posted By: Inextlive