स्पेशल ट्रेनो की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. इसके चलते ट्रेनों में टिकट का रेट भी कम हो गया है. त्योहारी सीजन बीतने के बाद लगन शुरू हो जाने पर ट्रेनो में रश बढ़ गया है. इससे कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. इसका फायदा बिचौलियों ने उठाना शुरू कर दिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार को और डिटेक्टिव विंग प्रयागराज टीम ने मेजा से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसका नाम शुभम बताया गया है। आरोप है कि वह पर्सनल मेल आईडी यूज करके टिकट बुक कराता था। मोबाइल एसेसरीज की आड़ में बिजनेसजनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार आरोपी ऑनलाइन फार्म भरने व मोबाइल एसेसरीज बेचने की आड़ में कई पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उससे ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को टिकट की वास्तविक कीमत से 100-200 रुपये अधिक मूल्य लेकर बेचने का अवैध कार्य करता है। उसके पास से 25,999.15 रुपये पूर्व की यात्रा के 43 ई-टिकट के साथ-साथ एक लैपटॉप, प्रिंटर, एक इस्तेमाली पुरानी मोबाइल तथा नगद रु। 2000 भी जब्त किये गए। जीआरपी ने आरोपी को ई-टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म के साथ विभिन्न अन्य धाराओं में चालान करके जेल भेज दिया है।

Posted By: Inextlive