सरकारी दुकान में बेच रहे थे अवैध शराब
- दुकानदार और सेल्समैन समेत छह गिरफ्तार
- इस अवैध शराब के कारोबार से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में टीमें दे रही दबिश PRAYAGRAJ: लाइसेंसी दुकान की आड़ में प्रतापगढ़ से अवैध देसी शराब बेचने और तस्करी करने वाले एक गैंग का एसओजी गंगापार प्रभारी मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल मो। याकूब व सोरांव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला दुकानदार और दुकानदार छोटे लाल के बेटे संजय, संतोष व सुरेंद्र कुमार, मूलचंद्र, नासिर को गिरफ्तार किया है। मो। रईस उर्फ पप्पू व अमित जायसवाल समेत दो युवक अभी फरार हैं। उनके कब्जे से अवैध शराब हुई है। लिप्त सदस्यों का नाम खंगालने में आया सामनेएसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि नवाबगंज अंधियारी का मो। नासिर और पप्पू अवैध शराब की सप्लाई करते थे। इसमें अंतू प्रतापगढ़ का मूलचंद्र भी मदद करता था। शराब लाने के बाद छोटे लाल की होलागढ़ स्थित सरकारी दुकान पर अवैध शराब खपाई जाती थी। काला धंधा संतोष की सहमति से होती थी और उसका भाई संजय दुकान से बेचता था। तस्कर अमित की इस्माइलपुर स्थित सरकारी दुकान पर सप्लाई करते थे। कुछ दिन पहले शराब माफिया मो। हबीब को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एसओजी प्रभारी मनोज सिंह की टीम ने उसके नेटवर्क को खंगाला गया तो गिरोह के कई और सदस्यों व अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से आठ सौ शीशी विंडीज लाइम व दूसरे ब्रांड की नकली शराब बरामद हुई है। इनका रैपर और क्यूआर कोड भी नकली लगाया जाता था।
लाइसेंस भी होगा कैंसिल एसपी ने बताया कि जायसवाल की इस्माइलपुर व संजय के पिता छोटे लाल के नाम पर बारादरी होलागढ़ में देसी शराब दुकान का लाइसेंस है। इनके लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए आबकारी विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि दो अनुज्ञापियों के पकड़े जाने की जानकारी मिली है। जल्द ही दुकानों का लाइसेंस कैंसिल होगा। फर्नीचर कारखाने में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्रीजहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जागे अफसरों को अब अवैध शराब और फैक्ट्री मिलने लगी है। गुरुवार को आबकारी इंस्पेक्टर मैथिलीशरण सिंह और सुभाष चंद्र ने टीम के साथ हंडिया के खपटिहा गांव में छापेमारी की तो अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। फैक्ट्री फर्नीचर कारखाने में चल रही थी। फैक्ट्री को खपटिहा गांव निवासी मक्खन लाल जायसवाल के बेटे चला रहे थे। छापेमारी के दौरान वहां से 10 ड्रम में पांच सौ लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, दो सौ खाली शीशी, चार सौ नकली ढक्कन और साढ़े तीन सौ नकली क्यूआर कोड बरामद हुआ। अभियुक्तों के खिलाफ हंडिया थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पांच सौ लीटर स्प्रिट से दो हजार लीटर अवैध शराब बनाने की तैयारी अभियुक्तों ने की थी, जिससे छह हजार पौवे बनाकर बेचा जाता।