शराब की तस्करी करने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे
शराब के अंतर्राज्यीय चार तस्कर गिरफ्तार, 880 पेटी और 6 लाख 70 हजार रुपये बरामद
PRAYAGRAJ: एसओजी नारकोटिक्स एवं नैनी की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरूवार दोपहर बाद शराब की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से चण्डीगढ़ की निíमत 880 पेटी शराब और बिक्री के 6 लाख 70 हजार रूपए एवं ट्रक, कार तथा 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाईअपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के अम्बाला जनपद के महेशपुर थाना क्षेत्र में स्थित कैंट पंचदेव मंदिर निवासी आशू गुप्ता, पानीपत जनपद के बघोली थाना क्षेत्र के मालपुर निवसी अनिल कुमार, सोनीपत जनपद के सदर थाना क्षेत्र के मलाना गांव निवासी दीपक कश्यप, गुजरात के अमराईवाणी रास्ता के विजय सोसाइटी सिटी निवासी भरत भाई पटेल हालपता एलआईसी रोड टैगोर टाउन थाना जार्जटाउन है। एसपी क्राइम ने बताया कि पंचायत चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी करछना की देखरेख में नैनी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार एवं एसओजी की नारकोटिक्स प्रभारी महावीर, कांस्टेबल मनोज सिंह और अतुल सिंह की संयुक्त पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर नैनी जेल के पीछे स्थित खण्डर से शराब माफियाओं के सक्रिय होने की सूचना पर पहुंचे और चारों का गिरफ्तार कर लिया गया।